Varanasi:बीएचयू स्थित एसएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान स्पेशल फैसिलिटी के लिए अब अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे. जी हां हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने स्पेशल वॉर्ड के चार्जेज में इजाफा कर दिया है. स्पेशल वॉर्ड में एडमिट पेशेंट्स को अब अधिक पैसे चुकाने होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने संडे को हुई मीटिंग में स्पेशल वॉर्ड के बढ़े रेट्स को मंजूरी दे दी. स्पेशल वॉर्ड के नॉन एसी एसी व डीलक्स कैटेगरी के रूम्स में तीन सौ रुपये से एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की गयी है.


सुविधाएं बढ़ाने को बढ़ाये रेट बीएचयू एडमिनिस्ट्रेशन ने हॉस्पिटल को नये इक्विपमेंट्स से लैस करने व दूसरी अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेट में इजाफा किया है। पेशेंट्स को बढ़े रेट्स के अलावा पांच परसेंट सरचार्ज भी देय होगा। बढ़े हुए रेट से आने आने वाले रेवेन्यू से हॉस्पिटल के मेंटीनेंस पर खर्च किया जायेगा। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति भी की जायेगी। बताते चलें कि स्पेशल वॉर्ड में तीन अलग अलग कैटेगरी में 40 कमरे हैं। इनमें नॉन एसी रूम का रेट 300 रुपये बढ़ाकर 800, एसी वॉर्ड का रेट 500 बढ़ाकर 1500 व डीलक्स रूम का किराया 1000 रुपये बढ़ाकर 3,500 कर दिया गया है। आईएमएस के डायरेक्टर प्रो। आरजी सिंह ने रेट बढ़ाये जाने की पुष्टि भी की है।हमेशा रहती है मारामारी
बताते चलें कि एसएस हॉस्पिटल में स्पेशल वॉर्ड के लिए हमेशा मारामारी की स्थिति रहती है। हॉस्पिटल में डिपार्टमेंट वाइज डॉक्टर्स को रूम एलॉट किये गये हैं। डॉक्टर्स पेशेंट्स की मांग पर उन्हें स्पेशल वॉर्ड अवेलेबल कराते हैं। लेकिन इसके लिए कई बार पेशेंट्स को इंतजार भी करना पड़ता है।

Posted By: Inextlive