त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो या महिला सुरक्षा का मामला, इनको लेकर एसएसपी अमित पाठक पूरी तरह गंभीर हैं। गुरुवार को इसके लिए एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी उन्होंने दिए। यातायात लाइन स्थित सभागार में बैठक के दौरान एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर थाने पर एक अलग रजिस्टर बनाए जाएं, जिसमें उस क्षेत्र के सभ्रांत लोगों के मोबाइल नंबर रखें जाएं और बीच-बीच में उनके वार्ता कर क्षेत्र के बारे में और वहां के असामाजिक लोगों के बारे में फीडबैक लिए जाएं। इसके अलावा क्षेत्र के ऐसे लोगों की सूची तैयार करें, जो चुनाव के दौरान बूथों या क्षेत्र में उपद्रव फैलाते हैं। ऐसे असामाजिक लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

पीडि़त से फीडबैक लिया जाए

निर्देश दिया कि हर हाल में चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। वहीं मिशन शक्ति, महिला हेल्प डेस्क के कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए गए कि महिलाओं से संबंधित शिकायतों को प्रमुखता से देखें जाएं। महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिकयातें आने के बाद उनका क्रियान्वयन सही तरीके से हो और पीडि़त महिला से कार्य की संतुष्टि के संबंध में फीडबैक भी लिए जाएं, जिससे उन्हें सुरक्षा का अहसास हो। बैठक में एसपी प्रोटोकॉल अनुराग दर्शन, एसपी सिटी विकास चंद त्रिपाठी, एसपी अपराध आदित्य लांगहे, एसपी सुरक्षा अजय कुमार सिंह, सीओ सदर डॉ। राकेश कुमार मिश्र, सीओ कोतवाली प्रवीण सिंह, सीओ दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय, सीओ भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक आदि राजपत्रित अधिकारी के अलावा थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive