- तीन दिन में केवल 97 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन, 574 कैंडीडेट्स ने किया था आवेदन

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री-आचार्य के विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए 574 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 13 से 15 अक्टूबर तक हुई काउंसि¨लग जिसमें 97 अभ्यर्थियों ने ही दाखिला लिया। तीन दिन में महज 16.89 (यानी 17) परसेंट ही एडमिशन हो सका। विभिन्न कारणों से 250 से अधिक अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कापी जमा नहीं कर सके हैं।

फिर से एडमिशन का मिला चांस

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शास्त्री-आचार्य व संस्कृत प्रमाणपत्रीय प्रथम खंड में एडमिशन के लिए आवेदन करने का एक मौका और दे दिया है। अब पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में आनलाइन पंजीकरण शुल्क अब चार नवंबर तक जमा कर सकते हैं। आवेदन की हार्डकॉपी नौ नवंबर तक छात्र कल्याण संकाय में जमा की जा सकती है। छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो। राम पूजन पांडेय ने बताया कि अब दाखिले के लिए काउंसि¨लग 18 से 20 नवंबर तक होगी। वहीं दाखिले का शुल्क 21 नवंबर तक जमा किया जा सकता है। शास्त्री व संस्कृत प्रमाणपत्रीय के द्वितीय व तृतीय खंड तथा आचार्य तृतीय सेमेस्टर में भी अब आनलाइन पंजीकरण फीस चार नवंबर तक जमा किए जा सकते हैं।

अब 29 को खुलेगी यूनिवर्सिटी

विश्वविद्यालय में शनिवार से शारदीय नवरात्र का अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब विश्वविद्यालय 29 अक्टूबर को खुलेगा।

Posted By: Inextlive