- विभिन्न संस्थाओं ने सुभाष चंद्र बोस को जयंती पर किया याद

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किये गए। बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं बीएचयू में प्रतिमा जल्द स्थापित करने की कवायद के तहत शनिवार को छात्रों और फैकल्टी ने छात्र अधिष्ठाता प्रो। एमके सिंह को प्रस्ताव सौंपा। मांग की, कि विश्वविद्यालय परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाए। इससे आने वाली पीढि़यां उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से रूबरू हो सकेंगी। इसके पूर्व छात्रों ने छात्रसंघ भवन स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास नेताजी की जयंती मनाई। बीएचयू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पीठ, एनसीसी के ¨वग, बिड़ला छात्रावास और एनएसएस समेत कई विभागों ने कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं बीएचयू में युवा जागरण यात्रा संग गायन, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ।

प्रस्तुतियों ने मन मोहा

इधर, अक्षय सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन से संबंधित नाटक समेत गीत-योग की विविध प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ। सरोज चूड़ामणि ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोस का सपना अखंड भारत का था। चीफ गेस्ट प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, पूर्वांचल विकास आयोग के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र दयालु आदि उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विकास आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि नेताजी ने त्याग व बलिदान कर देश की सेवा की। अध्यक्षता राधेमोहन त्रिपाठी व संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्र ने किया।

Posted By: Inextlive