तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन टूटा शीशा प्रो. अमिता ङ्क्षसह बाल-बाल बचीं सुरक्षाकर्मी चोटिल बुलानी पड़ी पुलिस

वाराणसी (ब्यूरो)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर के छात्रों ने सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान एक छात्र ने चीफ प्राक्टर के वाहन पर पथराव भी किया। इससे चीफ प्राक्टर की गाड़ी का पिछला शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया। संयोग ही था कि चीफ प्राक्टर प्रो। अमिता ङ्क्षसह को चोट नहीं लगी, लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी चोटिल हो गए। बवाल बढ़ता देख एसीपी चेतगंज शिवा ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई। जवानों ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। काशी विद्यापीठ प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एमए (मास काम) के प्रतीक गुप्ता को नोटिस दी है। साथ ही 15 दिनों के लिए प्रतीक का परिसर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.

तिथि घोषित करने का बनाया दबाव

वास्तव में चुनाव अधिकारी प्रो। पीतांबर दास ने सात जनवरी को नामांकन व 17 जनवरी को मतदान कराने का एलान किया था। वहीं दीक्षा समारोह के बाद विद्यापीठ ने 7 जनवरी तक शीतावकाश घोषित कर दिया.

चीफ प्राक्टर आफिस में घंटों पंचायत

शीतावकाश के बाद विश्वविद्यालय खुलते ही छात्रनेता चुनाव की नई तिथि घोषित करने के लिए चीफ प्राक्टर व चुनाव अधिकारी पर दबाव बनाने लगे। चीफ प्राक्टर कार्यालय में घंटों पंचायत होने के बाद भी कोई सहमति नहीं बनी। जिला प्रशासन की अनुमति के बिना चुनाव अधिकारी ने चुनाव की तिथि घोषित करने में असमर्थता जताई। वहीं एक ही वाहन से चीफ प्राक्टर व चुनाव अधिकारी पुलिस कमीश्नर से मिलने कार्यालय से बाहर निकले, छात्रों ने उन्हें घेर लिया। छात्र तत्काल चुनाव की तिथि घोषित करने का दबाव बनाने लगे। वहीं जैसे से चीफ प्राक्टर का वाहन समाज विज्ञान चौराहा (आजाद चौराहे)के पास पहुंचा। कुछ छात्रों ने उन्हें रोकने के ईट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया और चीफ प्राक्टर की गाड़ी का शीशा टूट गया।

26 से पहले चुनाव कराने का आश्वासन

चीफ प्राक्टर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। यही नहीं वह विद्यापीठ पुलिस चौकी पास रूक गई। इसके बाद भी भी देरशाम तक पंचायत होती रही। चीफ प्राक्टर व चुनाव अधिकारी ने 26 जनवरी से पहले चुनाव कराने का आश्वासन दिया। कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति मिलते ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

Posted By: Inextlive