- पुलिस कमिश्नर ने अपराध समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की

पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने मंगलवार को यातायात पुलिस लाइन के सभागार में कमिश्नरेट के अधिकारियों के साथ बैठक की। अपराध समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने, दवा की कालाबाजारी को रोकने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर अभियान चलाने के लिए कहा। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि परिसर में ही निवास करें। ताकि किसी भी घटना पर तत्काल पहुंच सकें।

दोनों जोन के डीसीपी को भी निर्देशित किया कि वे अपने-अपने एसीपी कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर संवेदनशील महिला पुलिस कíमयों की नियुक्ति करने की सलाह दी। कहा कि थाने पर आये फरियादी की शिकायत पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। इसकी सूचना सहायक पुलिस आयुक्त को तत्काल दी जाए। किसी भी रूप में फरियादी को इधर-उधर न भेजा जाए। सभी एसीपी महत्वपूर्ण प्रकरणों में घटना स्थल पर स्वयं पहुंचें। सभी थाना प्रभारियों को कहा कि रात्रि दिवसाधिकारी की ओर से रात में आने वाले फरियादी की समस्याओं का निस्तारण प्रभावी व समयबद्ध रूप से किया जाना सुनिश्चित करें।

Posted By: Inextlive