ऑनलाइन डिलीवरी से आमदनी हुई दोगुनी बड़े रेस्टोरेंट की तर्ज पर ऑनलाइन बेच रहे उत्पाद काशी के 688 स्ट्रीट फूड वेंडर्स स्विगी जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी एप पर हुए ऑनबोर्ड

वाराणसी (ब्यूरो)स्विगी और जोमैटो के प्लेटफार्म पर बड़े ब्रांड के रेस्टोरेंट्स के साथ ही आप काशी के स्ट्रीट वेंडरों के फास्ट फूड का स्वाद भी चख सकेंगे। योगी सरकार रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को देश की नामी फूड डिलीवरी एप पर ऑनबोर्ड करा रही है। इससे इनकी बिक्री दोगुनी हो गई है। इसके अलावा वाराणसी के स्ट्रीट वेंडरों को वेंडिंग जोन बनाकर दे दिया गया है, जिससे अब इन्हें कोई सरकारी विभाग की ओर से परेशान नहीं किया जाता है। देश के नामचीन फूड ब्रांड जिन ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपना सामान बेचते हैं, उसी पर बनारस के रेहड़ी पटरी व्यवसाई भी बेच रहे हैं। प्रदेश सरकार ने स्विगी और जोमैटो के प्लेटफार्म पर काशी के ठेला पटरी व्यवसायी के उत्पादों को ऑनबोर्ड कर दिया है। इसके लिए सरकार ने ना सिर्फ वेंडिंग जोन बनाकर दिया है, बल्कि व्यापार को नई ऊंचाई देने के लिए इन्हें बड़े फूड डिलीवरी एप से भी जोड़ा जा रहा है।

दोगुनी से ज्यादा हो गई बिक्री

मिस्टर माही हॉट एंड कॉफी रेहड़ी के मालिक अरविन्द मौर्या मोमो और कॉफी बेचते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना से 10 हजार का लोन लेकर काम शुरू किया था। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दुकान रजिस्टर होने से बिक्री दोगुनी से ज्यादा हो गई है। स्विगी और जोमैटो से एक महीने मे करीब 300 से अधिक आर्डर आता है। इससे मेरे मोमो का प्रचार भी हो गया है। हमारे मोमो के स्वाद चख चुके लोग दुकान पूछकर खुद भी आते हैं.

लोन दिलाने में हो रही मदद

वाराणसी में 688 रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को स्विगी और जोमैटो पर ऑन बोर्ड कराया गया है। साथ ही इनको अपने उत्पाद बेचने के लिए अलग से वेंडिंग जोन बनवाया गया है। रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को डूडा ने पीएम स्वनिधि योजना से लोन दिलाने में मदद किया है। इससे अधिकांश ठेला पटरी व्यवसाइयों की आय में वृद्धि हुई है और अब इनका जीवन स्तर पहले से बेहतर हो रहा है.

काशी के 688 स्ट्रीट फूड वेंडर्स स्विगी जोमैटो जैसे फूड डिलीवरी एप पर ऑनबोर्ड हो गए हैं। ऑनलाइन डिलीवरी से इनकी आमदनी दोगुनी हो गई है। वेंडर्स जोन में स्थापित होने के बाद रेहड़ी पटरी वाले टेंशन फ्री हो गए हैं.

निधि वाजपेई, परियोजना अधिकारी, वाराणसी नगरीय विकास अभिकरण

Posted By: Inextlive