-दो दिवसीय स्ट्राइक के पहले दिन बैंक से लेकर एलआईसी व बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन ने बुलंद की आवाज

-300 करोड़ का लेनदेन हुआ ठप

VARANASI : आल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर बनारस के 250 से अधिक बैंक शाखाओं पर ताला लटका रहा। स्ट्राइक के चलते करीब 1800 चेकों व ड्राफ्ट का निस्तारण नहीं हो सका। कैश, अंतरण, आरटीजीएस व नेफ्ट के चलते लगभग 300 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ। सिटी के पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूबीआई, बॉब, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स, यूको बैंक के अंचल कार्यालय पर ताला चढ़ा रहा। सभा को अध्यक्ष आरबी चौबे व मंत्री संजय कुमार शर्मा, पीके घोष, जेके दास, प्रमोद द्विवेदी, इमरान अली, एसके सेठ, अरूण सहगल, शीतला प्रसाद दूबे, बालेश्वर सिंह आदि ने संबोधित किया।

 

लंच के दौरान प्रदर्शन

बीएसएनल इम्प्लाइज यूनियन के चार कर्मचारी संगठनों ने भी दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन मोर्चा खोल दिया। शिवपुरवा कैंपस में लंच के दौरान जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की। गेट मीटिंग में चंद्रमा यादव, अशोक कुमार सिंह, प्रेम कुमार, रामबचन पाल आदि ने सभा को संबोधित किया। सभा में मूल्यवृद्धि पर रोक, श्रम कानूनों का पालन न करने पर कड़ी सजा, रोजगार की उपलब्धता, कर्मचारियों की सुरक्षा, ठेकेदारी प्रथा पर रोक आदि प्रमुख मांगे रही।

Posted By: Inextlive