बीएचयू के लाइब्रेरी व इंफार्मेशन साइंस डिपार्टमेंट में शोध प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। कहा कि नौ सीट के लिए 15 और 16 अप्रैल को हुए शोध प्रवेश साक्षात्कार का परिणाम 10 जुलाई को आया। परिणाम, चयनित विद्यार्थियों को ही दिया गया। छात्रों के अनुसार साक्षात्कार पैनल के नियमों का पालन नहीं किया गया, क्योंकि कमेटी में एक सदस्य अभ्यर्थी के ही भाई थे। लेटर में लिखा कि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अधिक होने के बावजूद भी उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं दी गई। छात्रों ने बताया कि वे बुधवार को सेंट्रल ऑफिस स्थित कार्यवाहक कुलपति प्रो। वीके शुक्ल से मिलकर यह मांग रखी कि चयन कमेटी का पुनर्गठन हो और प्रवेश प्रक्रिया को पुन: पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए। विभाग अपने सभी अभ्यर्थियों की एक लिस्ट जारी करे। छात्रों के अनुसार वीसी ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले की पूर्ण जांच कर उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। वहीं बीएचयू के पीआरओ डॉ। राजेश सिंह ने कहा है कि बीएचयू में प्रवेश परीक्षाएं यूजीसी, शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देश और बीएचयू एक्ट के ही अनुरूप होती हैं।

Posted By: Inextlive