- विद्यापीठ में समर वेकेशन के बाद खुले सभी डिपार्टमेंट्स, स्टडेंट्स की संख्या रही कम

VARANASI:

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ समर वेकेशन के बाद ट्यूजडे से ओपेन हो गया। लगभग डेढ़ माह के बाद कैंपस में फिर से चहल-पहल बढ़ गई। मैक्सिमम डिपार्टमेंट्स में जहां टीचर्स दिखाई दिए वहीं स्टूडेंट्स की भी गहमागहमी बनी रही। दूसरी ओर चहल-पहल बढ़ते ही छात्रनेता भी एक्टिव हो गए। हालांकि, अभी नए सेशन में एडमिशन स्टार्ट न होने के कारण स्टूडेंट्स की प्रेजेंस कम रही। इसके बावजूद भी लाइब्रेरी में स्टूडेंट्स पढ़ते देखे गए। यूनिवर्सिटी प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी एक्टिव दिखा। चीफ प्रॉक्टर प्रो। कल्पलता पांडेय स्वयं कैंपस की भ्रमण करती रहीं। उधर ग्रेजुएशन, पीजी व प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग ख्0 जुलाई से होने की पॉसिबिलटी है। कैंडीडेट्स को काउंसिलिंग की इंफॉर्मेशन एसएमएस व वेबसाइट के थ्रू दी जाएगी।

Posted By: Inextlive