- भगवान जगन्नाथ का श्वेतांबरी श्रृंगार, नानखटाई व आम का लगाया भोग

अस्सी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में बुधवार को बहन सुभद्रा व भइया बलभद्र सहित प्रभु जगन्नाथ का श्वेतांबरी श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी राधेश्याम पांडेय ने बताया कि सुबह पांच बजे विग्रहों को पंचामृत स्नान कराकर भगवान को श्वेत वस्त्र धारण कराया गया। श्वेत रंग के फूलों और तुलसी की माला से श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। सफेद पेड़ा और सफेद नानखटाई का भोग लगाकर महाआरती की गई। इसके साथ ही मंदिर के पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए। आखिरी दिन होने के कारण मंदिर में गत तीन की अपेक्षा भीड़ ज्यादा थी। सुबह 5:30 से लेकर 10:30 बजे तक मंदिर में लगातार भक्तों की आवाजाही लगी रही। इसके बाद जैसे-जैसे सूरज की तपिश बढ़ती गई वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या कम होती गई। शाम चार बजे के बाद एक बार फिर से श्रद्धालुओं की जुटान शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। रात में भगवान की महाआरती हुई इसके बाद मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया।

Posted By: Inextlive