कोरोना काल के बाद बनारस में एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट के कारोबार में जबरदस्त बढ़ोतरी टैक्स पेयरों की संख्या में 33 प्रतिशत का इजाफा

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में कारोबार ने अपनी गति पकड़ ली है। कोरोना महामारी के बाद टैक्स पेयरों की संख्या में 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले चार सालों का रिकार्ड टूटा है। बनारस की मार्केट में हर तरीके के बिजनेस की जबरदस्त ओपनिंग चल रही है। इसलिए अब बनारस में एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट के कारोबार में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना काल में जहां बनारस के सारे बिजनेस ठप हो गए थे, वहीं अब अपनी पूरी स्पीड में आ गए हंै। बनारस से लेकर पड़ोसी जिलों तक सारी मार्केट अब ओपन होने लगी है। पब्लिक जमकर खरीदारी कर रही है, जिससे बिजनेस बढ़ गया है। इसके साथ ही शादियों का सीजन होने के नाते बनारस के बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा स्पीड मिल रही है.

बिजनेस ने बढ़ाया रेवेन्यू

निर्माण सामग्री बालू, गिट्टïी व सीमेंट को लेकर बनारस को पूर्वांचल का हब कहा जाता है। सभी पड़ोसी जिलों के लिए यहीं से ही सप्लाई होती है। इसी कारण सरकार को इस बिजनेस से सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिल रहा है। सेल्स एंड टैक्स विभाग को बनारस के मेडिसिन इंडस्ट्री से भी जबरदस्त रेवेन्यू हासिल हो रहा है। यहां से हर तरीके के दवा की पूरे पूर्वांचल के बाजारों में सप्लाई होती है.

जीएसटी मोड से टैक्स कलेक्शन ज्यादा

सरकार द्वारा जीएसटी मोड लागू करने की वजह से भारी मात्रा में टैक्स कलेक्शन हो रहा है। साथ ही अब टैक्स चोरी की भी घटनाएं भी रूक गई हैं। सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए एक जीएसटी नंबर पर पांच तरीके के बिजनेस करने की छूट दे दी है, जिससे किसी भी बिजनेसमैन के डाटा को सर्च करना और डिटेक्ट करना काफी आसान हो गया है.

पांच सालों की स्थिति

सत्र-टैक्स कलेक्शन

2017-18-1092.92 करोड़

2018-19-1303.13 करोड़

2019-20-1105.92 करोड़

2020-21-1000.92 करोड़

2021-22-1475.88 करोड़

डिमांड के अनुसार बिजनेस ग्रोथ कर रहा है। पिछले सालों के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में जबरदस्त टैक्स कलेक्शन हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इस साल 33 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

अमित कुमार पाठक, ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर, वाराणसी

Posted By: Inextlive