-कैंट रेलवे स्टेशन हुई घटना, टिकट दिखाने में लेट होने पर पैसेंजर का पकड़ा कालर

VARANASI

रेलवे में पैसेंजर्स के साथ अच्छा विहेब करने के लिए समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है। पर इसको अमल नहीं किया जाता है। इसका नजारा सोमवार की सुबह क्क्.फ्0 बजे कैंट रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर देखने को मिला। यहां टिकट परीक्षक ने एक पैसेंजर के साथ मिसविहेब किया। यह घटना उस समय हुई जब पैसेंजर स्टेशन के बाहर निकल रहा था। वह प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास पहुंचा था तभी टीई ने उसे रोका और टिकट मांगा। पैसेंजर अपने पर्स में टिकट खोजने लगा। जब नहीं मिला तो वह बैग खोलने जा रहा था। बस, इसी के बाद टीई ने उसका कालर पकड़ लिया। पैसेंजर ने विरोध किया तो टीई उसके साथ हाथापाई करने लगा। उसे घसीटकर प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर बने कार्यालय लेकर चला गया, कुछ अन्य रेल कर्मचारियों के हस्तक्षेप के बाद छोड़ दिया। स्टेशन पर यह कोई पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी इस तरह की हुई घटनाओं की शिकायत स्टेशन मैनेजर से की जा चुकी है। पर, ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण पैसेंजर्स के साथ मिसविहेब की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

Posted By: Inextlive