विशेश्वरगंज स्थित होटल त्रिदेव के पास बुधवार सुबह करीब 10 बजे केबल में फाल्ट हो गया। इस कारण रामघाट फीडर बंद हो गया। इससे भारतेंदु भवन, चौखंभा, काठ हवेली और भैरवनाथ, मालवीय मार्केट, गोलघर, कोतवाली थाना के आस-पास के इलाके भी बिजली गुल रही इससे लोग काफी परेशान हो गए। भैरवनाथ, मालवीय मार्केट, गोलघर, कोतवाली थाना के आसपास दोपहर में आपूर्ति शुरू हो गई थी लेकिन कई बार बीच-बीच में बिजली कटौती से काफी परेशानी हुई। भारतेंदु भवन, चौखंभा, काठ हवेली और भैरवनाथ क्षेत्र में लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। यहां पर आठ घंटे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया। इनवर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो गई। लोग उपकेंद्र पर फोन लगा रहे थे लेकिन फोन व्यस्त था। चौक एसडीओ योगेश जायसवाल ने बताया कि केबल फाल्ट होने के कारण समस्या हुई। रात 10 बजे फाल्ट ठीक करके आपूर्ति बहाल की गई।

Posted By: Inextlive