-सारनाथ थाना क्षेत्र के बुद्धा नगर कॉलोनी का मामला

-रिटायर खनन अधिकारी की पत्नी के साथ हुई घटना

अगर आप घर से बाहर शाम को टहलने निकल रहे हैं या बाजार जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इन दिनों बनारस पुलिस को चुनौती देने वाले चेन स्नेचर सड़कों पर बाइक में बेखौफ घूम रहे हैं। ये पलक झपकते ही महिलाओं के गले से चेन छीनकर गायब हो जा रहे हैं। पिछले दस दिनों में शहर में करीब चार जगहों पर चेन स्नेचिंग के मामले सामने आए हैं। शुक्रवार की शाम सारनाथ में भी एक मामला सामने आया। जहां मार्केट से घर जा रही खनन विभाग से रिटायर्ड अधिकारी की पत्‍‌नी के गले से चेन छीनकर उचक्के फरार हो गए। पुलिस को मामले की जानकारी हुई तो मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की खोजबीन शुरू कर दी।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मूलरूप से गाजीपुर निवासी यदुनंदन राम खनन विभाग से रिटायर अधिकारी हैं। वह बुद्धानगर कॉलोनी में रहते हैं। उनकी 58 वर्षीय पत्नी सीता देवी शुक्रवार की देर शाम बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रही थीं। इसी दौरान कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंख पर टार्च की रौशनी जला दी। इससे वह बदमाशों को देख नहीं पाईं और इसका फायदा उठा बदमाश उनके गले से चेन छीनकर सारनाथ की तरफ भाग निकले। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन स्थानीय लोग बदमाशों को पकड़ नहीं सके। घर पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी पति और पुलिस को फोन कर दी।

:: कोट ::

मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। पूरी टीम लगी हुई है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

-भूपेंद्र राय, प्रभारी निरीक्षक, सारनाथ

Posted By: Inextlive