-शहर में होगा थिमेटिक डेवलपमेंट

-गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर दिखेगी काशी की ऐतिहासिक छवि

-घाट व मंदिर से सटा इलाका पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा

बनारस को हेरिटेज लुक देने की तैयारी शुरू हो गई है। शहर के करीब छह मार्गो पर थिमेटिक डेवलपमेंट कराया जाएगा। सबसे पहले गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के मार्ग को विकसित किया जाएगा। आने वाले दिनों में इस मार्ग पर गुजरना होगा तो पुरानी काशी की ऐतिहासिक छवि नजरों में होगी। थिमेटिक डेवलपमेंट के तहत प्लास्टर से लेकर रंगाई-पोताई तक का पूरा काम वीडीए करेगा। साइनेज बोर्ड की एक फिक्स साइज होगी।

एक तरह की होगी रंगाई

शहर की छह सड़कों पर थीम आधारित विकास कार्य किया जा रहा है। धाíमक महत्ता को देखते हुए गोदौलिया-दशाश्वमेध मार्ग पर अलग से मंथन हो रहा है। सड़क के दोनों तरफ मकानों व दुकानों की प्लास्टर की नक्काशी समेत रंगाई-पुताई एक तरह की होगी। साइन बोर्ड भी एक तरह के लगाए जाएंगे। जिसकी साइज से लेकर रंग व स्वरूप एक समान होंगे। इस योजना का डेमो तैयार हो गया है, जिसका अवलोकन वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने कर लिया है।

हो रहे कई काम

पर्यटन की दृष्टि से स्मार्ट सिटी में गंगा की समस्त 84 घाटों पर हेरिटेज साइनेज,

-घाट रिवाइटलाइजेशन एवं फसाड इंप्रूवमेंट,

-श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं घाटों का कल्चरल अपलिफ्टमेंट,

-गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक स्ट्रीट पेडेस्ट्रियनाईजेशन एवं फुटपाथ सौंदर्यीकरण, -

-खिड़कियां घाट का पुनíवकास -दशाश्वमेध घाट पर पर्यटक सुविधा

-दशाश्वमेध मार्केट कांप्लेक्स का विकास कार्य किया जा रहा है

-श्री काशी विश्वनाथ धाम का कार्य तेजी से निर्माणाधीन है

वर्जन

गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक जाने वाला मार्ग काशी के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व को प्रदर्शीत करेगा। योजना बन गई है जिस पर कार्य अविलंब शुरू होगा। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर व विशालाक्षी मंदिर से सटा इलाका पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

- राहुल पांडेय, वीसी वीडीए

Posted By: Inextlive