दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में सुकून वाली तस्वीर सामने आयी

वाराणसी (ब्यूरो)वर्किंग-डे पर कचहरी के पास जाम आम बात थी। इधर से गुजरने वाले वाहन चालक मानसिक रूप से जाम झेलने के लिए तैयार रहते थे। लोगों में धारणा बन चुकी थी कि यहां जाम ऐसा जख्म है, जो कभी ठीक नहीं होगा, लेकिन शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में सुकून देने वाली तस्वीर सामने आई। इसे देखकर आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के प्रयास से कचहरी जाम से मुक्त हो गया। दस हजार से अधिक दोपहिया वाहनों से कचहरी मुक्त हो गई है। हालांकि अभी एसबीआई के सामने वाहनों की कतार खत्म नहीं हुई.

सीन-1 अंबेडकर चौराहा

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम दोपहर करीब 12 बजे अंबेडकर चौराहे से होकर कचहरी पहुंची, जहां बाइकों का रेला दिखा, लेकिन टै्रफिक पूरी तरह से सामान्य रहा। एक लेन पूरी तरह से फ्री था, जिस पर वाहनों का आवागमन होता रहा।

सीन-2 कचहरी चौराहा

टीम चंद मिनट में अंबेडकर मूर्ति से कचहरी चौराहे के पास पहुंची। जहां मात्र 10 से 20 बाइक खड़ी थी। चौराहे के पास बस स्टैंड के पास एक भी बाइक नहीं खड़ी थी। चौराहे के पास काफी स्पेस दिख रहा था। दोपहिया नहीं, बल्कि चारपहिया वाहन भी आराम से पास हो रहा था। टीम करीब आधे घंटे से ज्यादा रुकी रही, लेकिन एक बार भी जाम की स्थिति नहीं दिखी.

सीन-3 : विकास भवन

कचहरी चौराहे से विकास भवन मार्ग पर चारपहिया वाहन बहुत मुश्किल से पास होते थे, लेकिन शुक्रवार को इस रूट पर ट्रैफिक स्मूथ चल रही थी। हर मिनट गुजरे वाली कार एक बार भी नहीं फंसी। हालांकि कचहरी की बाउंड्री से सटकर बाइकें खड़ी थी, जिससे किसी को परेशानी नहीं हुई.

सीन-4 : मल्टी लेवल पार्किंग

विकास भवन से होकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम सर्किट हाउस और कमिश्नरी के बीच में नवनिर्मित मल्टी लेवल पार्किंग पहुंची। जहां पार्किंग के लिए वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रही। पार्किंग के सामने वाले स्टैंड में दो पहिया वाहन नहीं खड़े थे, लेकिन एक चौकाने वाली तस्वीर भी सामने आई। यहां अधिकारियों की गाडिय़ां खड़ी दिखीं.

सड़क पर मुस्तैद रही पुलिस

ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को भी नवनिर्मित पार्किंग में खड़ा कराने के लिए अभियान चलाया गया। यातायात कंट्रोल करने के लिए सड़क पर मुस्तैद रही। कचहरी के पास अवैध रूप से बाइक खड़ी करने वालों को नवनिर्मित पार्किंग में भेजा। पार्किंग में दिनभर तीन से हजार अधिक दो पहिया और 500 से अधिक चार पहिया वाहन खड़े हुए.

Posted By: Inextlive