चुनाव में हथियार मादक पदार्थ और ब्लैक मनी पर नजर वाराणसी में 9 और पड़ोसी जनपद में 81 चेस्क पोस्ट पर सख्ती


वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव के दौरान शराब की तस्करी, कैस के साथ ब्लैक मनी, मादक पदार्थ, हथियार और चुनाव सामग्रियों की खपत बढ़ जाती है। वाराणसी में इन चीजों की सप्लाई की आशंका जताई गई है, इसे रोकने के लिए निर्वाचन आयोग के साथ पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के मद्देजनर 7 मई को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ वाराणसी बार्डर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वालों की चेकिंग होगी। इसके लिए सात मई से वाराणसी में लगभग 30 स्टेटिक टीमें भी सक्रिय हो जाएंगी, जो वाराणसी में हर एंट्री प्वाइंट पर चेकिंग करेंगी। हालांकि कमिश्नरेट पुलिस ने वाराणसी सीमा पर पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है। उधर, वाराणसी के अलावा आसपास के जनपद गाजीपुर, चंदौली, बलिया, मिर्जापुर और सोनभद्र के कुल 81 चेक पोस्ट पर जोन की पुलिस ने सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी है।

लगातार हो रही मॉनीटरिंग

वाराणसी और आसपास के जनपदों में आनेवाली गाडिय़ों की सख्ती से जांच करने के लिए लगभग 90 जगहों पर अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बनाये गये हैं। जहां पुलिस बलों के साथ-साथ बीएसएफ फोर्स, मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी एडीएम और एसीपी चेकपोस्ट की मॉनीटरिंग लगातार कर रहे हैं। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर 30 स्टेटिक टीमें बनाई गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार के अनुसार एक स्टेटिक टीमें मजिस्ट्रेट, फोटोग्राफर, एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी होंगे। यह स्टेटिक टीम वाराणसी के हर एंट्री प्वाइंटर और चेक पोस्ट पर चेकिंग करेंगी। इसके अलावा थाना क्षेत्र में पडऩे वाले चेक पोस्ट पर कमिश्नरेट पुलिस चेकिंग कर रही हैं.

चेकपोस्ट की 24 घंटे निगरानी

एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी-बिहार की सीमावर्ती इलाकों में चेकपोस्ट बनाये गये हैं। चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट और अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की गई है। एक से दूसरे राज्य से आने-जानेवाले वाहनों की सख्ती से जांच शुरू की गयी है। वहीं, इसकी मॉनीटरिंग के लिए सभी चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं, जो चौबीस घंटे एक्टिव है। गाजीपुर में बिहार से लगे छह चेक पोस्ट, चंदौली में बिहार से लगे 27, बलिया में बिहार से लगे 16, मिर्जापुर में मध्य प्रदेश के लगे 6 चेक पोस्ट है, जबकि सोनभद्र में चार स्टेट के बार्डर लगते हैं। इसमें बिहार के 5, झारखंड के 8, छत्तीगढ़ के चार और एमपी से लगे 9 चेक पोस्ट शामिल हैं। वाराणसी एडीजी जोन क्षेत्र में कुल 81 चेक पोस्ट है।

पूर्वांचल के जिलों में पड़ती हैं चार नदियां

एडीजी जोन के अनुसार पूर्वांचल के जिलों से बिहार व एमपी कनेक्ट है। एमपी से सटे सोनभद्र में जगैल, चोपन, कोन थाना क्षेत्र है। इसी तरह गाजीपुर के गहमर, दिलदारनगर, जमानिया व भांवरकोल थाना क्षेत्र में बिहार से सटे बार्डर आते हैं। बलिया के नरही, कोतवाली, हल्दी, दोकटी, बैरिया, रेवती, सहतवार, बांसडीह, मनियर व सिकंदरपुर थाना क्षेत्र और चंदौली के कंदवा, सैयदराजा, चकरघट्टा थाना क्षेत्र में बिहार की सीमाएं लगी हैं। इसके अलावा पांच नदियां भी पड़ती हैं, जिसमें सोन नदी, कर्मनाशा, गंगा और घाघरा शामिल हैं।

इन चीजों की होगी जांच

चुनाव को लेकर वाराणसी में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से होने वाली शराब की तस्करी, चुनाव में उपयोग के लिए लेकर जाने वाले कैस और ब्लैक मनी, मादक पदार्थ, हथियार और चुनाव में प्रभावी करनेवाले सामग्रियों की जांच की जाएगी। इसमें कई मल्टी चेकपोस्ट बनाये गये हैं, जहां पर आयकर विभाग, जीएसटी, परिवहन विभाग और अन्य विभागों की टीम रहेगी, जो जांच कर कार्रवाई करेगी।

लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी जोन में पडऩे वाले चेक पोस्ट पर चुनाव के पहले चरण से ही निगरानी की जा रही है, जिसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीगढ़ और बिहार पुलिस से समन्वय बनाकर टीमें काम कर रही है। यूपी से जाने वाले हर वाहनों और शख्स की चेकिंग की जा रही है।

पीयूष मोर्डिया, एडीजी जोन

Posted By: Inextlive