28 नवंबर 4 7 9 8 व 12 दिसंबर की तिथियों में बंपर बुकिंग एक दिन में बैंड-बाजा वालों की तीन-तीन बुकिंग पटाखा से लेकर कैटरिेंग वालों की चांदी ही चांदी 2 लाख से लेकर 10 लाख तक में लॉन की बुकिंग


वाराणसी (ब्यूरो)इस बार लगन में करोड़ों नहीं अरबों रुपए की बरसात लॉन संचालकों के यहां होने वाली है। कारण की महज सात दिन के लगन में ही पांच हजार से अधिक शादियां निपट जाएंगी। आपको विश्वास नहीं हो रहा है तो जाकर लॉन में देख सकते है।

सभी लॉन हुए बुक

24 नवंबर यानि कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी (देव प्रबोधिनी) से लेकर 12 दिसंबर तक सिटी के छोटे-बड़े मिलाकर सभी लॉन बुक है। इसके अलावा पांच डेट 28 नवंबर, 4, 7, 9, 8, 12 दिसंबर ऐसे डेट हैं जिनमें बंपर बुकिंग है। इन तिथियों में एक-एक बैंड वाले चार से पांच बुकिंग लिए हैं, वह भी दो से तीन गुना रेट में।

एक करोड़ तक खर्च

शहर में डेढ़ दशक पहले इतने लॉन नहीं थे जितने अब हो गए है। डेढ़ दशक में करीब लॉन संख्या बढ़कर 1200 के पास पहुंच गयी है। इनमें छोटे से लेकर बड़े तक, और महंगे लॉन शामिल है। लहुराबीर से 30 किलोमीटर दूरी सराउडिंग एरिया में लॉन इतने महंगे हैं कि बुकिंग कराने जाएंगे तो होश उड़ जाएंगे। 3 लाख से लेकर 10 लाख तक के लॉन मौजूद हैं। जबकि इनमें डेकारेशन, स्टेज, कैटरिंग, बैंड बाजा, आतिशबाजी शामिल नहीं है। लॉन के किराए में अगर यह शामिल कर दें तो नार्मल शादी का खर्च 10 लाख के ऊपर पहुंच जाएगा। महंगे शादियां का तो कोई हिसाब ही नहीं है। 50 लाख से लेकर एक-एक करोड़ तक लोग खर्च कर रहे है।

बग्घी के रेट हाई

लगन में छोटी बग्घी हो या फिर बड़ी सभी के दाम सातवें आसमान पर पहुंच जाते हैं। नार्मल एक घोड़ी वाली बग्घी का किराया 20 हजार रुपए हैै, जबकि बाहुबली बग्घी का किराया 30 हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए है। इन बग्घियों का रोल यही रहता है कि घर से जब बारात निकलती है वहां से दुल्हे को बग्घी में बैठाते हंै और लॉन में ले जाकर उतार देते हैं। इसके लिए मोटी रकम देनी पड़ती है।

एक दिन में तीन बुकिंग

28 नवंबर, 4, 7, 9, 8, 12 दिसंबर इन पांच तिथियों में एक-एक बग्घी वालों की तीन-तीन बुकिंग एक ट्रिप बारात पहुंचाकर आएंगे दूसरा ट्रिप ले जाएंगे। एक बार का किराया 20 हजार रुपए ले रहे हैं तो इस प्रकार 60 हजार रुपए की कमाई होगी। यहीं नहीं शहालग को देखते हुए बग्घी के साथ-साथ कार वालों का भी रेट तगड़ा है। बीएमडब्ल्यू कार से बारात निकालने के लिए किराया 40 हजार है। जबकि होंडा सिटी का किराया 10 हजार से 15 हजार रुपए ले रहे हैं।

पटाखा वालों की बम-बम

लगन को देखते हुए पटाखे वालों ने भी रेट हाई कर रखा है। किसी ने 20 हजार रुपए रेट निर्धारित कर रखा है तो किसी ने 40 हजार रुपए। यहीं नहीं लाइट बत्ती वाले भी चांदी काट रहे हैं। 6 झूमर वाली लाइट का किराया 20 हजार रुपए 12 झूमर वाली स्टाइलिस्ट लाइट का किराया 30 से 35 हजार रुपए ले रहे हैं.

कैटरिंग वालों की चांदी

शहालग में अब कैटरिंग के लिए भी अलग से रुपए दिया जाता है। पहले लॉन बुक करने पर कैटरिंग की सुविधा मिल जाती थी, लेकिन अब लॉन के अलावा कैटरिंग को भी बुक करना पड़ता है। इसमें भी बारात की संख्या के अनुसार सर्विस प्रोवाइड करने का अलग-अलग रेट निर्धारित है। बोन चाइना प्लेट का 500 व्यक्ति के सर्विस के लिए 200 रुपए प्लेट चार्ज है। जबकि नॉर्मल प्लेट का रेट 100 रुपए से लेकर 150 रुपए निर्धारित कर रखे हैं। इसमें लेडीज वेटर का चार्ज अलग है।

इस बार लगन काफी तगड़ा है। शहर के छोटे-बड़े सभी लॉन बुक हैं। कुछ खास तिथियों पर बैंड-बाजा वाले दो से तीन बार की बुकिंग लिए हैं।

मृत्युंजय सोनकर, उपाध्यक्ष, वाराणसी मैरेज लॉन व्यापार मंडल

अब तो 90 परसेंट लोग लॉन से ही शादियां करते हैं। इसके लिए एक साल पहले से लॉन की बुकिंग शुरू कर देते हैं। तिथि नजदीक आने पर लॉन नहीं मिलता है.

अनिल सिंह पटेल, अध्यक्ष वाराणसी मैरेज लॉन व्यापार मंडल

इस बार नवंबर व 15 दिसंबर के बीच 7 लगन हैं। सभी में लॉन की बुकिंग हो चुकी है। जिसको जहां खाली मिला लॉन वहां पर बुकिंग करा रखे है।

राजेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, वाराणसी टेंट व्यवसायी एसोसिएशन

लॉन संचालकों के खिलाफ जो प्रोसेस है वह वीडीए कर रहा है। इस बार भी लॉन संचालकों को नोटिस भेजा गया है। जिनकी बुकिंग है उनको परेशान नहीं किया जा रहा है.

पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वीडीए

Posted By: Inextlive