सामने आई सातवें चरण की एडीआर रिपोर्ट वाराणसी में पीएम मोदी अजय राय मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल चंदौली में महेंद्र नाथ पांडेय मऊ में अरविंद राजभर गोरखपुर में रविकिशन का भविष्य दांव पर


वाराणसी (ब्यूरो)सात चरणों के लोकसभा चुनाव अब अपने सेकेंड लास्ट फेज में हैं। 25 मई को छठे चरण और एक जून को सातवें चरण के तहत वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण की बात करें तो वाराणसी में पीएम मोदी, अजय राय, मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल, चंदौली में महेंद्र नाथ पांडेय, मऊ में अरविंद राजभर, गोरखपुर में रविकिशन, गाजीपुर में अफजाल अंसारी, बलिया में नीरज शेखर, घोसी राजीव राय, कुशीनगर से स्वामी प्रसाद मौर्या समेत कई बड़े राजनेताओं का भविष्य दांव पर लगा है। इनमें कई नेताओं की एजुकेशन काफी हाईफाई है। कई कैंडिडेट तो पीएचडी हैं। इसके अलावा एमबीएसएस, एमबीए, पॉलिटेक्निक, एलएलबी, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी हैं। हालांकि, सोनभद्र में एक उम्मीदवार कक्षा पांच तक पढ़े हैं।

सबसे ज्यादा पीएचडी

शिक्षा के लिहाज से तमाम जिले ऐसे हैं, जहां सभी प्रमुख दलों के नेता उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। इस नजरिए से मऊ की घोसी सीट खास है। यहां एनडीए से सुभासपा प्रत्याशी डॉ। अरविंद राजभर पीएचडी हैं। आईएनडीआई गठबंधन के राजीव राय ने भी पीएचडी की है। इस लिस्ट में लालगंज से बसपा प्रत्याशी डॉ। इंदु चौधरी बीएड व पीएचडी हैं। वह बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। चंदौली से भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे भी हिन्दी में पीएचडी हैं।

एमए हैं पीएम मोदी, राय ग्रेजुएट

वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा स्नातकोत्तर है। चुनावी शपथपत्र के अनुसार पीएम मोदी ने गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद से एमए किया है। आईएनडीआईए कैंडिडेट अजय राय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से 1989 में ग्रेजुएशन किया है।

पॉलिटेक्निक और एलएलबी

बलिया से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर दिल्ली विवि से स्नातक और सपा उम्मीदवार सनातन पांडे ने पॉलीटेक्निक किया है। ऐसे हैं, जहां सभी प्रमुख दलों के नेता उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। चंदौली से सपा प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के पास बीएससी की डिग्री व बसपा प्रत्याशी सत्येन्द्र मौर्य के पास इंटर का सर्टिफिकेट है। इनके खिलाफ भाजपा उम्मीदवार नीलम सोनकर राजनीति शास्त्र में पीजी हैं। हॉट सीट में से एक आजमगढ़ में सपा के उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव के पास एमए, एलएलबी की डिग्री है।

अनुप्रिया पटेल के पास एमबीए की डिग्री

मिर्जापुर में कई प्रमुख दलों के प्रत्याशी उच्च शिक्षा प्राप्त हैं, लेकिन केन्द्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल ने एमबीए कर रखा है, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी रमेश बिंद के पास बीएएमएस की डिग्री है। बांसगांव भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान स्नातक तक की पढ़ाई की है।

11वीं पास हैं 'कृपाÓ

जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा कैंडिडेट कृपाशंकर सिंह 11वीं पास हैं। मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा सीट से भाजपा कैंडिडेट बीपी सरोज ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 1981 में स्नातक की परीक्षा पास की है।

राबट्र्सगंज में पांचवीं पास

सोनभद्र जिले की राबट्र्सगंज से एक उम्मीदवार सबसे कम पढ़े हैं। यहां से सपा के उम्मीदवार छोटेलाल खरवार सिर्फ पांचवीं पास है, जबकि उनके मुकाबले अपना दल एस की रिंकी कोल इलाहाबाद विवि से स्नातक है। बसपा के धनेश्वर गौतम पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके पास एमए, एलएलबी की डिग्री है।

गाजीपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त ज्यादा

गाजीपुर सीट पर भाजपा, सपा और बसपा तीनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। भाजपा के पारसनाथ राय के पास एमए, बीएड की डिग्री है, जबकि सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने इतिहास में एमए किया है। इनके मुकाबले बसपा के डा। उमेश सिंह भी उच्च शिक्षा प्राप्त है। उन्होंने एलएलएम के साथ विधि में पीएचडी भी कर रखी है।

रवि किशन व निरहुआ इंटर तो काजल आठवीं पास

लोकसभा चुनाव में कई भोजपुरी स्टार भी उम्मीदवार हैं। गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी एवं भोजपूरी स्टार रवि किशन, सपा प्रत्याशी काजल निषाद कक्षा आठ पास हैं। आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ इंटर तक पढ़े हैं। साथ ही प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से गायन की डिग्री हासिल की है। बलिया से बसपा के लल्लन चौधरी ने 12वीं तक की पढ़ाई की है। देवरिया से आईएनडीआईए कैंडिडेट अखिलेश प्रताप सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

25 मई को इन सीटों पर वोटिंग

छठे चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में 25 मई को मतदान है.

एक जून को इन सीटों पर वोटिंग

सातवें यानी आखिरी चरण (1 जून) में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग होगी.

Posted By: Inextlive