-दो विमानों को भेजा गया रांची तो एक को भोपाल, मौसम सामान्य होने पर वाराणसी एयरपोर्ट वापस लाए गए पैसेंजर

सुबह से लगातार बारिश के चलते गुरुवार को हवाई जहाज का संचालन भी डिस्टर्ब रहा। बरसात के दौरान विजिबिलिटी कम होने से तीन विमानों को डायवर्ट करना पड़ा, हालांकि विजिबिलिटी सामान्य हो जाने के बाद रांची और भोपाल भेज गये विमान वहां से यात्रियों को लेकर वाराणसी एयरपोर्ट पर वापस आये। तब जाकर वो अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच पाए। बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर तेज बरसात के चलते दृष्यता 800 मीटर से भी कम हो गयी थी। ऐसे में बेंगलुरु से वाराणसी आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6इ897, मुंबई से आने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6इ534 तथा मुंबई से आने वाला एयर इंडिया का विमान एआई 695 उड़ान भरे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतर नहीं पाने की दिशा में इंडिगो एयरलाइंस के दोनों विमानों को डायवर्ट कर रांची एयरपोर्ट भेजा गया, वहीं एयर इंडिया के विमान को डायवर्ट कर भोपाल एयरपोर्ट पर भेजा गया। बारिश कम होने पर इन विमानों को वापस वाराणसी लाया गया।

Posted By: Inextlive