बनारस में 43.5 डिग्री पहुंचा टेम्प्रेचर आग उगल रहा आसमान आगामी तीन दिनों तक हीट वेव का अलर्ट राजस्थान और ईस्ट यूपी में 45 डिग्री सेल्सियस से चटका थर्मामीटर उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवा के कारण बनारस में हीट वेव अभी कुछ दिनों तक और बढ़ सकता है पारा

वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में सुबह के तीन घंटे छोड़ दे तो बाकि टाइम के धूप में काम करना मुश्किल हो रहा है। सुबह के ग्यारह के बजे के बाद मुंह झुलसा देने वाली गर्म हवा चल रही है। पब्लिक के साथ जीव-जंतु भी भीषण गर्मी से परेशान हो रहे हैैं। यह स्थिति उत्तर-पश्चिम से आ रही गर्म हवा के कारण बनी है। इसकी वजह से बनारस हीट वेव की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिन जमकर हीट वेव चलेगी। शनिवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

टेम्प्रेचर बना रहा रिकार्ड

बनारस में इस वर्ष मार्च की शुरुआत से ही गर्मी शुरू हो गई है। उसी समय पारा 40 के पार पहुंच गया था। अब तक लगातार स्थिति और खराब होते जा रही है। शुक्रवार को जहां मैक्सिमम टेम्प्रेचर 43 डिग्री सेल्सियस था, जो शनिवार को बढ़कर 43.5 पर पहुंच गया। यही नहीं न्यूनतम तापमान भी 20 से बढ़कर 20.19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

हीट वेव से रहें पब्लिक अलर्ट

मौसम विज्ञानी प्रो। एसएन पांडेय ने बताया कि अभी दो-तीन दिन स्थित ऐसे ही रहेगी। उत्तर-पश्चिम से आने वाली गर्म हवा के कारण तापमान और बढ़ सकता है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पांच से 10 किमी के रफ्तार से हवा चल रही थी। इसके कारण लू की स्थिति बनी थी। आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार के बढऩे से हीट वेव का सड़कों पर असर दिखेगा। लिहाजा, हीट वेव से पब्लिक अलर्ट रहे.

Posted By: Inextlive