रोचक ढंग से सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने का प्लान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने में लगे


वाराणसी (ब्यूरो)सिटी में वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण सड़कों पर जाम बरकरार है। यहां ट्रैफिक जाम, गलत दिशा में ड्राइविंग और पार्किंग जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। इसलिए ट्रैफिक की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। इसे लेकर वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने अलर्टनेस दिखाई है। इसके तहत जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने में लगे हैं। वहीं, होली से पहले रोचक ढंग से शहर की जनता व स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाने का प्लान है.

किया जा रहा प्रेरित

बता दें, चालकों को संकेतों व सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों व अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को नियम सिखाए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंकज कुमार तिवारी ने कई स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया।

यह दी जानकारी

बच्चों को बताया गया कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना सड़क दुर्घटना का कारण है, जिसके बारे में चालकों को सजग रहना चाहिए। कार व हलके वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने की सलाह देते हुए अपनी लेन में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट दर्ज करने के लिए पुलिस द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार के नशे की हालत में कभी वाहन ना चलाएं। स्कूली बच्चों को समझाया गया कि 18 वर्ष के होने से पहले हमें व्हीकल नहीं चलाना चाहिए। 18 वर्ष के होने उपरांत ड्राइविग लाइसेंस जरूर बनवाएं। बच्चों को बताया गया कि ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों की चालानी कार्रवाई की जा रही है।

होंगे प्रोग्राम

पुलिस अधिकारियों ने बताया, सिटी में ट्रैफिक समस्या को देखते हुए होली से पहले ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्कूलों में पेंटिंग प्रतियोगिता, ट्रैफिक रूल्स की प्रदर्शनी समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस दौरान पुलिस बच्चों के बीच ट्रैफिक मित्र बनकर जाएगी, ताकि वह निडर होकर रूल्स के प्रति जागरूक हो सकें.

सारनाथ में जुटेगी भीड़

ट्रैफिक विभाग सारनाथ में सड़क पर स्कूली बच्चों और पब्लिक को इक_ा करके विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस दौरान रूट भी डायवर्ट रहेगा।

ट्रैफिक रूल्स को लेकर लगातार पब्लिक को जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। होली से पहले सारनाथ में सड़क पर ट्रैफिक अवेयरनेस को लेकर रोचक ढंग से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

हृदेश कुमार, डीसीपी ट्रैफिक

कितनी हुई चालानी कार्रवाई

अपराध का विवरण ------------ 2022 ----- 2023

ओवर स्पीडिंग --------------- 2542 ----- 2362

बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाना -- 81,401 --- 3,33,462

बिना सीट बेल्ट --------------- 14,122 --- 15,451

रांग साइड ------------------ 2644 ----- 18,879

वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात -- 2597 ----- 4566

(नोट: आंकड़े पुलिस और परिवहन डिपार्टमेंट के हैं। ड्रिंक एंड ड्राइव, रेड लाइट जंप करने, सवारियों की ओवर लोडिंग और ओवरलोड मालवाहकों पर भी कार्रवाई की गई है.)

Posted By: Inextlive