-पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर टै्रफिक पुलिस ने बनाया प्लॉन

बेपटरी हो चुकी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की कवायद चल रही है। जाम की वजह बने बड़े वाहनों को शहर से बाहर करने पर विचार चल रहा है। इसके तहत कमिश्नरेट यातायात विभाग ने रोडवेज के वाराणसी रीजन में संचालित बड़े और छोटे वाहनों की लिस्ट मांगी है। साथ ही गाडि़यों को सीमावर्ती इलाकों से चलाने का सुझाव भी दिया गया है। इसके अलावा धड़ल्ले से संचालित अवैध स्टैंड को समाप्त करने की रणनीति भी बनाई जा रही है।

पुलिस कमिश्नर ने दिया था निर्देश

पुलिस आयुक्त ने पिछले दिनों हुई मीटिंग में जाम की समस्या को लेकर यातायात विभाग से असंतोष व्यक्त किया था। समाधान के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुपालन का निर्देश दिया था, जिसके अनुपालन में एसीपी यातायात ने पत्र लिखकर परिवहन विभाग से बिंदुवार जानकारियां मांगी है।

इन रूटों पर बसों का संचालन

-गाजीपुर, आजमगढ़, प्रयागराज, भदोही, चंदौली, मीरजापुर और सोनभद्र।

शहर के बाहर प्रस्तावित स्टैंड

-गाजीपुर, आजमगढ़ की बसों को संदहा चौराहे से।

-प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, चंदौली की बसों को मोहनसराय एवं रोहनिया से।

-जौनपुर की बसों को तरना फ्लाइओवर के पास से।

बसों को शहर से बाहर चलाने का निर्णय लेने का अधिकार शासन-प्रशासन के पास है। उच्चाधिकारियों को यातायात विभाग के सुझाव एवं प्रस्ताव से अवगत कराया जाएगा, जो आदेश मिलेगा उसका पालन होगा।

केके तिवारी, आरएम

परिवहन निगम, वाराणसी

Posted By: Inextlive