अब शहर के ट्रैफिक कंट्रोल में बीएचयू के नेशनल कैडेट कोर के छात्र यातायात पुलिस की मदद करेंगे. बहुत जल्द ही शहर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर एनसीसी छात्र के इशारे पर बनारस की ट्रैफिक चलेगी.

वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू में एनसीसी के कैडेट्स को ट्रैफिक को लेकर ट्रेनिंग शुरू हो गयी है। यातायात उपनिरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम कैडेटों को प्रशिक्षित कर रही है। इन्हें यातायात नियमों, सुरक्षा, संकेतक के बारे में जानकारी दी जा रही है। हालांकि एनसीसी के पाठ्यक्रम में नागरिक सेवाएं शामिल भी है। आगामी काशी महोत्सव में इनकी सेवाएं ली जाएंगी। शहर में ट्रैफिक का भार भी बढ़ेगा। ऐसे में कैडेटों को विभिन्न चौराहों व तिराहों पर तैनात किया जाएगा।

इच्छुक युवाओं को ही चुना जाएगा
पुलिस आयुक्त ए। सतीश गणेश ने कहा कि एनसीसी में युवा अपनी इच्छा से आते हैं और एक अनुशासित जीवन जीन जीने के गुर सीखते हैं। ऐसे ही इच्छुक युवाओं को चुना जाएगा, जो यातायात संबंधी नियमों और यातायात संचालन में ट्रैफिक पुलिस के साथ अपनी सेवा देंगे। इसका भी ध्यान रखा जाएगा कि इस कारण उनकी पढ़ाई न बाधित हो। मंशा है कि वह अपने नित्य प्रशिक्षण अवधि के दौरान ही ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करेंगे।

दो सौ अतिरिक्त जवान तैनात
पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों से 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण की तैयारी शुरू हो रही है। इसके चलते लगातार दिल्ली व लखनऊ से वीआईपी का आना शुरू हो गया है, जिसके चलते शहर में ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है। इसे संचालित करने के लिए पुलिस आयुक्त ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को दो सौ अतिरिक्त कर्मी दिए गए हैं। उनकी तैनाती प्रभावी तरीके से करने के लिए एसीपी ट्रैफिक को निर्देश दिए गए हैं।


वाराणसी में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है। अब ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बीएचयू के एनसीसी कैडेट्स की मदद ली जाएगी। इसके लिए कैडेट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है।
-ए सतीश गणेश, सीपी

Posted By: Inextlive