काशी में गणतंत्र दिवस के मौके पर खूब बिका तिरंगा बाजारों में देर रात तक रौनक फ्लैग के कलर की झालरों से सजाया गया शहर का अधिकतर हिस्सा


वाराणसी (ब्यूरो)गणतंत्र दिवस की तैयारी कई दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। मार्केट में इससे जुड़ी सामग्री खरीदने के लिए देर रात तक भीड़ मार्केट में उमड़ती रही। शहर के तमाम हिस्सों को फ्लैग के कलर की झालरों से सजाया गया हैै, जिसकी चमक गुरुवार की रात देखते ही बन रही थी। बाजार के साथ ही रोड के किनारों पर सजी गणतंत्र दिवस की दुकानों पर भी लोगों ने खूब खरीदारी की। इस दौरान 10 से लेकर 1000 रुपये की कीमत तक तिरंगे की बिक्री हुई। इस मौके पर लोगों में खूब उत्साह देखने को मिला.

खूब हुई खरीदारी

भारत अपना 75 गणतंत्र दिवस मना रहा है। काशीवासी भी इसे खूब धूमधाम से सेलिब्रेट करेंगे। वहीं इसकी तैयारी में जुटे लोगों ने दुकानों से तिरंगे, ब्रोच, केसरिया पेन खूब खरीदे। दुकानदारों ने भी देर रात तक खूब तिरंगे की बिक्री की। साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी तिरंगा बर्फी खरीदने के लिए सुबह से लाइन लग गई थी.

तिरंगों की रही डिमांड

दुकानदार अमन गुप्ता ने बताया कि दुकान में छोटे से लेकर बड़े साइज तक के तिरंगे मिल रहे हैं। सबसे छोटे तिरंगे की कीमत 10 रुपये है, वहीं साइज के अनुसार यह 1000 रुपये तक में भी मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल और कॉलेज ने दुकान से थोक में भी तिरंगे खरीदे हैैं। कई दिन पहले से ही लोगों ने तिरंगा खरीदना शुरू कर दिए थे। गुरुवार को सैकड़ों तिरंगों की बिक्री हुई। स्वीट शॉप ओनर केशव ने बताया कि 26 जनवरी के मौके पर तिरंगे बर्फी की भी खूब डिमांड है। सुबह से लोग इसे खरीदने के लिए दुकान पर आ रहे हैं.

Posted By: Inextlive