लालपुर में 45 प्लॉटों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर कर रहे प्रमोशन 1200 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन क्वेरी की


वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी डेवलपमेंट अॅथारिटी (वीडीए) ने लालपुर में 45 प्लॉटों की बिक्री के लिए सोशल मीडिया पर प्रमोशन किया तो खरीदारों की लंबी लिस्ट तैयार हो गई। बाबतपुर से शिवपुर तक निजी जमीन की फेहरिस्त लंबी है, लेकिन खरीदने वालों की संख्या बहुत कम है। जैसे ही रिंग रोड से सटे लालपुर में वीडीए ने आवासीय योजना के प्रथम चरण के खाली पड़े 45 प्लॉटों को सेल आउट करने की सूची दी तो सारनाथ, नगवां, भेलूपुर, रामनगर, चित्तईपुर, मढ़ौली, दशाश्वमेध समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से 1200 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन क्वेरी कीं। इसमें 350 लोगों ने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आवेदन भी कर दिया है।

फेसबुक पर आईं ये क्वेरी

लालपुर में 2060 वर्ग फुट का प्लाट है और अनुमानित मूल्य 12 लाख 87 हजार 120 रुपये है। क्या यह बताया जा रहा या कुछ और, कृपया स्पष्ट करें। कितने बड़े प्लॉट है और क्या मूल्य है.

- रानी सिंह

लालपुर के कुल 45 प्लॉट है, कृपा करके उनका प्राइज लिस्ट मिल सकती है।

- केएन राय

बड़ा लालपुर से मैं वाकिफ नहीं हूं। अभी तक वहां मैंने विजिट भी नहीं किया है। जहां प्लॉट उपलब्ध है, उस जगह पर सड़क कितनी चौड़ी है। यह जानकारी मिल सकती है.

- राजेश यादव

बनारस में मेरी बसने की काफी इच्छा है। वहां हर प्रॉपर्टी विवादित है। इसलिए वीडीए पर भरोसा है। प्लॉट लेने का प्रॉसेस क्या है। प्लीज इसकी जानकारी शेयर करें.

- रंजन कुमार पटेल

बनारस में प्रॉपर्टी का रेट बहुत हाई है। लालपुर में जो प्लॉट उपलब्ध है, उसकी प्राइज मिल सकती है.

-संतोष सिंह

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 350 आवेदन

मेट्रो सिटी की तर्ज पर वाराणसी में रिंग रोड, फ्लाईओवर, फोरलेन, सिक्स लेन का जाल बिछ गया है। धर्म, अध्यात्म और परम्परा के लिए विख्यात काशी प्राचीनता के साथ आधुनिकता का रूप धारण करने लगी तो यहां बसने वालों की रफ्तार तेज हो गई है। यही वजह है कि बनारस में प्रॉपर्टी के रेट में जबर्दस्त उछाल आया है। ऐसे में वीडीए की प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है।

खास बातें

- कॉर्नर भूखंड पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

- लालपुर में आवासीय योजना के प्रथम चरण के खाली पड़े 45 प्लॉट सेल आउट होंगे।

6 माह में जमा करनी है पूरी रकम

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार वीडीए की प्रॉपर्टी लेने के लिए सभी आवेदन ऑनलाइन बीडिंग (नीलामी) के माध्यम से भरे गए। कॉर्नर भूखंड पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा। आवंटन पत्र जारी होने की तिथि से एक माह के भीतर 25 प्रतिशत संपत्ति मूल्य जमा करना होगा। नीलामी की तिथि से छह माह के भीतर पूरी धनराशि जमा करना है। धनराशि जमा नहीं करने पर आवंटन निरस्त करके संपूर्ण पंजीकरण राशि जब्त कर ली जाएगी। इसके अलावा जमा बाकी धनराशि में से 25 प्रतिशत की कटौती कर ली जाएगी। किसी भी विवाद की स्थिति में वीडीए उपाध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम होगा.

Posted By: Inextlive