लंबे समय से विदेशी सोना तस्करी कर लाते थे पश्चिम बंगाल से बिस्किट के शक्ल में सगे भाइयों समेत तीन आरोपितों पर कसा शिकंजा एक की तलाश जारी


वाराणसी (ब्यूरो)डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय) की टीम ने जौनपुर के कार सवार राम कृष्ण पांडेय और गोपी पांडेय को गिरफ्तार कर करीब चार किलो सोना बरामद किया है। बरामद सोना विदेश से तस्करी कर पश्चिम बंगाल लाया गया था, जहां से दोनों तस्कर कार में छिपाकर उसे जौनुपर ला रहे थे। छानबीन में पता चला कि पकड़े गए आरोपित सोने की तस्करी लंबे समय से कर रहे थे। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार राम कृष्ण पांडेय का भाई आशुतोष नारायण पांडेय भी सोना तस्करी शामिल है, जिसकी तलाश जारी है। गोपी पांडेय वाहन कार चालक के रूप में तस्करी में संलिप्त था. संदिग्ध कार बरामद राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम को पता चला कि पश्चिम बंगाल से तस्कर कार में करीब चार किलो सोना छिपाकर ला रहे हैं। निगरानी टीम ने टेंगरा मोड़ (रामनगर) सुबह साढ़े सात बजे घेराबंदी की तो संदिग्ध कार बरामद हो गई। पकड़े गए तस्करों में जौनपुर के मछरहट्टा निवासी राम कृष्ण पांडेय और मडिय़ाहूं के गोपी पांडेय ने पूछताछ में सोना तस्करी के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। डीआरआइ टीम को कार में सोना खोजने से भी नहीं मिल पा रहा था। सूचना पुख्ता होने के कारण गहराई से चेङ्क्षकग में पिछले सीट के सामने पानी की बोतल रखने वाले स्थान पर कैविटी (अतिरिक्त स्थान) बनाकर छिपाया गया सोना बरामद हुआ। तस्करों से दुबारा सख्ती की गई तो पता चला कि झारखंड नंबर की कार से तस्कर लंबे समय से सोना तस्करी कर रहे हैं। पूछताछ में पता चला कि राम कृष्ण का भाई आशुतोष भी सोने की तस्करी में शामिल है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल पहुंच गए. आंकड़ों में कार्रवाई -07 जनवरी को दो करोड़ का सोना बरामद। -13 जनवरी को 1.22 करोड़ का सोना बरामद। Posted By: Inextlive