काशी विद्यापीठ के स्नातक प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू पांच जिलों में परीक्षा में 97.82 प्रतिशत रही परीक्षार्थियों की उपस्थिति

वाराणसी (ब्यूरो)काशी विद्यापीठ के स्नातक प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई। पहले ही दिन विद्यापीठ परिसर में दो नकलची पकड़े गए। प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने प्रथम व द्वितीय पाली से एक-एक परीक्षार्थी को रिस्टीकेट किया। परीक्षाएं सीटी टीवी कैमरे की निगरानी में कराई जा रही है। मानिटङ्क्षरग के लिए आनलाइन कंट्रोल रूम बनाया गया है। नकल रोकने के लिए छह सचल दस्ते गठित किए गए हैं।

पांच जिलों में 158643 परीक्षार्थी

चीफ प्राक्टर प्रो। अमिता ङ्क्षसह के नेतृत्व में प्राक्टोरियल बोर्ड भी परिसर में हो रही परीक्षा पर नजर रखे है। स्नातक स्तर पर वाराणसी सहित पांच जिलों में 158643 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहले दिन वाराणसी, चंदौली, भदोही, मीरजापुर व सोनभद्र में 216 केंद्रों पर 22619 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा नियंत्रक प्रो। बंशीधर पांडेय ने बताया कि विभिन्न केंद्रों पर दोनों पालियों की परीक्षा में 491 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 22128 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में 97.82 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही.

पीजी की परीक्षाएं 15 से प्रस्तावित

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि स्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 मार्च से प्रस्तावित है। यूजी-पीजी दोनों में करीब 2.48 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

Posted By: Inextlive