श्रमिक स्पेशल ट्रेन से घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही है। एक तरफ ट्रेनें गलत रूट पर चलने के कारण कई घंटे लेट से अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच रही हैं, तो दूसरी ओर इससे भूख और प्यास के कारण श्रमिकों की स्थिति बिगड़ जा रही है। बुधवार को एलटीटी मुंबई से मंडुवाडीह पहुंचने वाली ट्रेन में दो प्रवासी श्रमिकों ने दम तोड़ दिया। मंडुवाडीह स्टेशन पर मुंबई से चलकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में दो पैजेंसर अलग-अलग कोच में मृत मिलने से हड़कंप मच गया। ट्रेन नंबर 01770 सुबह लगभग आठ बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंची। इसी दौरान एक व्यक्ति के मौत की जानकारी मिली। उसकी पहचान दशरथ प्रजापति 30 वर्ष दिव्यांग के रूप में हुई है। भाई लालमनी ने बताया कि जौनपुर के लालपुरा बदलापुर जाना था। प्रयागराज से ट्रेन चली तो भाई दशरथ की तबियत खराब होने लगी। मंडुवाडीह स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें जगाया तो वह जगे ही नहीं। इसी ट्रेन में पीछे के कोच में एक और व्यक्ति का शव मिला। मुंह से झाग निकल रहा था और नाक से खून निकला था। मृतक के शरीर पर क्रीम कलर का हाफ पैंट, चेकदार शर्ट व बगल में मोबाइल रखा हुआ था। मौके पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम कड़ी ने मशक्कत के बाद शिनाख्त किया। स्टेशन अधीक्षक ने जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन को अवगत कराया जिसके बाद रेलवे मंडल हॉस्पिटल से डॉक्टर स्टेशन पहुंचे और मृतकों की जांच की और पाया कि मृत श्रमिक पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था। एसएलआर कोच में मिला दूसरा मृतक 63 वर्षीय राम रतन गौड़ शरहदपार जिला आजमगढ़ का निवासी था, और कई बीमारियों से जूझ रहा था। स्टेशन अधीक्षक मंडुवाडीह के अनुसार उक्त श्रमिक स्पेशल के रैक को सफाई एवं डीप सेनेटाइजेशन का कार्य डिपो में पूर्ण होने के बाद ही वापस भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive