Varanasi: यदि आपने यूजीसी नेट का फॉर्म भरा है और एडमिट कार्ड नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नोडल सेंटर ने डुप्लीकेट एडमिट कार्ड देने का पक्का इंतजाम कर रखा है. आप भूल न जाएं इसके लिए बकायदा आपके मोबाइल पर मैसेज भी भेजा रहा है. यदि आपके घर एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा है तो आप बीएचयू स्थित नोडल सेंटर पहुंचकर डुप्लीकेट कार्ड इश्यू करा सकते हैं. इसके लिए हर हाल में 23 जून तक पहुंचना होगा. यहां आसानी से आपको कार्ड मिल जाएगा.


ताकि miss न हो मौकानेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फॉर्म भरे लोग अपीयर होने से चूक न जाएं। इसके लिए नोडल सेंटर की ओर से उनके मोबाइल पर मैसेज भेजकर एलर्ट किया जा रहा है। मैसेज में एडमिट कार्ड से रिलेटेड इंफार्मेशन दी जा रही है। एडमिट कार्ड न पहुंचने पर क्या करना है, कहां जाना है, कैसे बनवाना है, प्रॉपर इंफार्मेशन न मिलने पर कहां बात करना है। इसकी पूरी डिटेल मैसेज में भेजा जा रहा है। खास बात यह है कि फॉर्म भरे सभी लोगों को एसएमएस भेजा जा रहा है। चाहे उन्हें एडमिट कार्ड मिल गया हो या नहीं। कोआर्डिनेटर प्रो। उमेश के मुताबिक दो बार एसएमएस भेजा जा चुका है।हजारों कर रहे इंतजार
इस एग्जाम के लिए बीएचयू के डीएसटी सेंटर में 18,000 कैंडिडेट्स ने अपना फॉर्म जमा किया है। इन सभी फॉर्मो की जांच करने के बाद एडमिट कार्ड पोस्ट कर दिया गया। प्रो। उमेश के अनुसार जांच के बाद सही मिले फॉर्म के एडमिट कार्ड 20 दिन पहले ही भेज दिए गए। लेकिन अभी तक बहुत सारे कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र मिला ही नहीं। जानकारों के मुताबिक लगभग 25 परसेंट कैंडिडेट्स के घर एडमिट कार्ड नहीं पहुंचा है। ऐसे लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो अपना एडमिट कार्ड 24 जून से पहले नोडल सेंटर से प्राप्त कर सकते हैं। एक हजार ने बनवाया कार्ड जिनको एडमिट कार्ड नहीं मिला है उनमें से एक हजार लोग डुप्लीकेट प्रवेश पत्र ले चुके हैं। रिकार्ड के अनुसार अब तक नोडल सेंटर से एक हजार कैंडिडेट्स डुप्लीकेट एडमिट कार्ड बनवा लिया है। यही नहीं सेंटर पर डेली डुप्लीकेट कार्ड बनवाने वाले पहुंच रहे हैं। प्रो। उमेश सिंह के अनुसार डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के लिए ऑनलाइन भरे गए फॉर्म से डाउनलोड किया गया एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट व फोटो लेकर आना है. 

Posted By: Inextlive