- यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को कोर्स बनाने का दिया सुझाव

VARANASI

ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अब स्किल डेवलपमेंट की भी क्लास चलेगी। इसके लिए यूजीसी ने ग्रेजुएशन लेवल पर स्किल डेवलपमेंट का कोर्स बनाने का यूनिवर्सिटीज को सुझाव दिया है। स्टूडेंट्स को अंतिम छह महीने कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी। नई शिक्षा नीति में ग्रेजुएशन के छात्रों को अंतिम छह महीने कौशल विकास का ट्रेनिंग देने का प्लान है।

मसौदा है लगभग तैयार

नई शिक्षा नीति का मसौदा भी लगभग तैयार है। यूजीसी का यह लेटर वेबसाइट पर भी अपलोड है। इसमें यूनिवर्सिटी व कॉलेजेज से जीवन कौशल पाठ्यक्रम, संचार कौशल, व्यावसायिक कौशल, नेतृत्व और प्रबंधन कौशल और मानवीय मूल्यों को भी समावेश करने का सुझाव दिया गया है। इसका प्रमुख उद्देश्य युवाओं में रोजगार को लेकर असुरक्षा की भावना दूर करना है। साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ना है। दूसरी ओर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' भी कई मंचों से स्नातक स्तर के छात्रों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की बात कर चुके हैं। ऐसे में स्नातक स्तर पर कौशल विकास पाठ्यक्रम जल्द जुड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Posted By: Inextlive