-सभी बोर्ड के फिजिक्स से 30 परसेंट टॉपिक हटने से स्टूडेंट्स को होगी प्रॉब्लम

-नीट, जेईई मेन, जेईई एडवांस समेत कई प्रतियेागी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले टॉपिक हटे

सभी बोर्ड ने अपने सिलेबस से 30 परसेंट प्वाइंट को हटा दिया है। इसी क्रम में यूपी बोर्ड की ओर से 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में की गई 30 परसेंट कमी में कई महत्वपूर्ण टापिक विषयों से गायब हो चुके हैं। खास बात यह कि हटाए गए कई टॉपिक व चैप्टर से प्रतियोगी परीक्षाओं में सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में इस बार बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए भविष्य में बिल्कुल नए सिरे से तैयारी करनी होगी। 12वीं फिजिक्स में भी कई ऐसे टॉपिक और चैप्टर हटाए गए हैं जो नीट, जेईई मेन, जेईई एडवांस के साथ ही टीजीटी, पीजीटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

अब अल्फा, बीटा, गामा गायब

छात्रों की सुविधा को देखते हुए सिलेबस से कुछ प्वाइंट को हटाना सराहनीय है। लेकिन कई ऐसे टॉपिक हटा दिए गए हैं जो काम्प्टीशन की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बेनेफिशियल होते हैं। इंटरमीडिएट में फिजिक्स के प्रवक्ता डॉ। संजीव कुमार ने बताया कि इसमें गौस प्रमेय से गोलीय कोश के भीतर व बाहर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता, धारा विद्युत चैप्टर से प्रतिरोधों की श्रेणी व समांतर क्रम में संयोजन, विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव में अणु, प्रति और लौह चुंबकीय पदार्थ, प्रत्यावर्ती धारा में शक्ति गुणांक, प्रकाशिकी में सूक्ष्मदर्शी व दूरदर्शी की विभेदन क्षमता, परमाणु तथा नाभिकीय भौतिकी में अल्फा, बीटा, गामा किरणें और उसके गुण जैसे टापिक लगभग सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इन सभी को इस बार सिलेबस से हटा दिया गया है। जबकि नीट, जेईई मेन, जेईई एडवांस आदि की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को अलग से पढ़कर तैयारी करनी पड़ेगी।

न्यूटन थ्योरी के कई टॉपिक हटे

11वीं के फिजिक्स से भी कई चैप्टर इस बार स्टूडेंट्स को पढ़ने को नहीं मिलेंगे। इसमें सरल रेखा में गति, गति के नियम के तहत न्यूटन के गति का प्रथम, द्वितीय व तृतीय नियम, गुरुत्वाकर्षण में गुरुत्वीय त्वरण, स्थूल द्रव्य के गुण में पायसन अनुपात, दोलन तथा तरंगे में डाप्लर के प्रभाव को हटाया गया है। वहीं 10वीं के साइंस में फिजिक्स में अपवर्तन, लेंस की क्षमता, केमिस्ट्री में तत्वों के आवर्त वर्गीकरण और बायोलॉजी में जंतुओं और पौधों में नियंत्रण एवं समन्वय, तंत्रिका तंत्र के अन्तर्गत ऐच्छिक एवं अनैच्छिक पेशियां जैसे टॉपिक हटाए गए हैं।

फिजिक्स से कई ऐसे टॉपिक हटाए गए हैं जिससे स्टूडेंट्स को थोड़ी मुश्किल होगी। इन टॉपिक से नीट, जेईई, जेईई मेन व एडवांस आदि में इससे जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। अन्य कंपटेटिव एग्जाम में भी इससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

डॉ। संजीव कुमार, लेक्चरर

फिजिक्स

12वीं में साइक्लोट्रॉन अब बच्चों को पढ़ने को नहीं मिलेगा। इसका उपयोग रडार में किया जाता था। वहीं काम्प्टेटिव एग्जाम में भी इससे सवाल पूछे जाते हैं। अब स्टूडेंट्स को इसे अलग से पढ़ना होगा।

जयशंकर पाठक, लेक्चरर

फिजिक्स

Posted By: Inextlive