Varanasi: अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला प्रशासन और टीम स्वीप ने इस बार काफी कुछ किया है. जिले में ब्8 मतदान केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया गया है. सजे-धजे केन्द्र हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे. इन मॉडल केंद्रों के बूथों पर लाल कार्पेट तो बिछेगा ही बच्चों को गुब्बारे टॉफी बिस्किट भी मिलेंगे. बुजुर्ग व महिलाओं के लिए ठंडा पानी व चाय की भी व्यवस्था होगी. अन्य सुविधाओं के साथ यहां सेल्फी प्वॉइंट भी होगा.

वोटर्स को रिझाने के लिए 48 मतदान केन्द्र बनाए गए मॉडल केन्द्र

-अन्य सुविधाओं के साथ यहां होगा सेल्फी प्वॉइंट

यहां होंगे छह हॉल

मॉडल मतदान केंद्रों पर टेंट के बने छह हॉल होंगे। प्रथम हॉल में हेल्प डेस्क होगा जो वोटरों की मदद करेगा। दूसरे में सीनियर सिटीजन, दिव्यांग व गर्भवती महिलाओं के लिए वेटिंग रूम, तीसरे हाल में पीने को ठंडा पानी, चाय, कॉफी, बिस्किट आदि की व्यवस्था रहेगी। चौथे हाल में स्वीप की फोटो प्रदर्शनी आदि की व्यवस्था की गई है। हॉल नंबर पांच बच्चों के नाम होगा। इसमें बैलून, टॉफी, चॉकलेट, खिलौने आदि का इंतजाम होगा। हॉल नंबर छह का नाम सेल्फी प्वॉइंट होगा।

Posted By: Inextlive