प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच जल्द साइन होगा एमओयू साइट का इंस्पेक्शन होने के बाद शुरू हुई डिजाइन बनाने की प्रक्रिया

वाराणसी (ब्यूरो)राजातालाब में ङ्क्षरग रोड फेज टू के समीप गंजारी में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कराया जाएगा। मेंटीनेंस का काम भी उसी के जिम्मे रहेगा। स्टेडियम के लिए जमीन प्रदेश सरकार उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर बहुत जल्द ही प्रदेश सरकार और एसोसिएशन के बीच एमओयू साइन होने वाला है। स्टेडियम के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 70 किसानों ने जमीन का बैनामा कर दिया है। कुल 140 किसानों ने जमीन देने की सहमति दी है। स्टेडियम की डिजाइन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। साइट इंस्पेक्शन भी हो गया है।

मिलेगा रोजगार, बढ़ेगी साख

स्टेडियम का निर्माण होने के बाद खेल जगत में बनारस को नई पहचान मिलेगी.साथ ही ङ्क्षरग रोड फेज टू पर होटल, रेस्टोरेंट समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं विकसित होंगी। साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट में बनारस के खिलाडिय़ों को भी मौका मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का अवसर मिलेगा। मैच के दौरान भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका समेत कई देशों की क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों को देखने का मौका मिलेगा।

पीएम ने की थी मंशा

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मंशा जाहिर की थी। इसे साकार करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह ने तत्काल वाराणसी का दौरा कर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू की। प्रशासन की मदद से राजातालाब में ङ्क्षरग रोड फेज टू के समीप गंजारी में स्टेडियम के लिए करीब 32 एकड़ जमीन खरीदने पर सहमति बनी।

किसान हैं काफी खुश

गंजारी के किसानों को जैसे ही पता चला कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनना है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रशासन की टीम ने जमीन खरीदने के लिए संपर्क किया तो 140 किसानों ने तुरंत जमीन का बैनामा करने की सहमति दे दी। बातचीत में जमीन देने वाले किसानों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनने से गंजारी का नाम पूरी दुनिया में जाना जाएगा। साथ ही आसपास के गांवों का जबर्दस्त विकास होगा.

शासन की ओर से जमीन की खरीद के लिए पहली किस्त के रूप में 95 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। पैसा आते ही बैनामा शुरू हो गया। 140 किसानों में से 70 किसानों ने जमीन का बैनामा राज्यपाल के नाम कर दिया है। अब दूसरी किस्त आने के बाद ही शेष किसानों से बैनामा की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन ने लगभग 25 एकड़ जमीन खरीद की अनुमति दी है। हालांकि इस मेगा प्रोजेक्ट को करीब 32 एकड़ जमीन पर उतारने का प्लान है.

जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। स्टेडियम का निर्माण यूपीसीए को कराना है। डिजाइन बनाने की कार्यवाही चल रही है। साइट इंस्पेक्शन हो गया है। बहुत जल्द ही यूपी सरकार और यूपीसीए के बीच एमओयू साइन होने वाला है। स्टेडियम के लिए जमीन सरकार उपलब्ध कराएगी, लेकिन स्टेडियम का निर्माण व मेंटीनेस यूपीसीए को कराना है।

कौशलराज शर्मा, कमिश्नर

Posted By: Inextlive