वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जिले में 606 कोरोना के मरीज मिले जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 4490 तक पहुंच गयी. हालांकि राहत यह कि जिले में पॉजिटिव रेट से अधिक रिकवरी रेट है.

वाराणसी (ब्यूरो)बात करें कोरोना से निजात पाने के लिए वैक्सीनेशन की तो हालिया स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में युवाओं में उत्साह की कमी देखी गई। तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासन ने प्रीकॉशनरी डोज के लिए महाअभियान शुरू तो कर दिया, लेकिन दूसरी डोज के आंकड़ों को देखने के बाद प्रीकॉशनरी डोज का अभियान अधिक सफल होता नहीं दिख रहा है।

विभाग कर रहा फोन
फस्ट डोज लेने के बाद जिन लोगों ने अब तक सेकेंड डोज नहीं लिया है, उन्हें विभाग की ओर से फोन करके सेकेंड डोज लेने के लिए कहा जा रहा है। डोज लेने के मामले में सबसे कम आंकड़ा 18 से 44 साल के लोगों का है। वैक्सीन लगाने वाली एक एनएएम की मानें तो युवा इसलिए भी नहीं आते हैं, क्योंकि फस्ट डोज लेने के बाद अधिकांश बाहर चले जाते हैं।

18 से 44 वाले का आंकड़ा सबसे कम
जिले में 18 से 44 साल के युवाओं में सेकेंड डोज लेने के मामले में सबसे कम उत्साह दिख रहा है। कईयों ने तो पिछले साल मई में फस्ट डोज लिया और उसके बाद तीसरी लहर आने के बाद सेकेंड डोज ले रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कई ऐसे युवा हैं जिन्हें वैक्सीन तो नहीं लगी, लेकिन उनके मोबाइल पर सेकेंड डोज का मैसेज भी चला गया। हालाकि उन्होंने बाद में जाकर सेकेंड डोज लिया।

पॉजिटिविटी से अधिक रिकवरी
रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिले का पॉजिटिव रेट जहां 10.42 रहा, वहीं रिकवरी रेट 13.44 रही। प्रशासन लगातार लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कह रहा है। बता दें कि शहर का कोई भी ऐसा कोना नहीं जहां कोरोना के मरीज न पाए जा रहे हैं।


15 जनवरी को ये रहा हाल
एक्टिव केस - 4490
संक्रमित केस - 606
कोविड जांच - 5815
सैंपल कलेक्ट - 4866
निगेटिव रिजल्ट - 5209
टोटल पॉजिटिव रेट - 10.42
रिकवरी रेट - 13.44
अस्पताल में भर्ती - 3
अस्पतालों मेें सीट उपलब्ध 424
होम आइसोलेट से रिकवरी 191

पिछले पांच दिनों में ऐसे बढ़े केस
12 जनवरी - 490
13 जनवरी - 515
14 जनवरी- 666
15 जनवरी - 520
16 जनवरी - 606

काशी में सेकेंड डोज
आयु वर्ग जनसंख्या फस्र्ट डोज सेकेंड डोज
18-44 2010287 1951813 109602
45-59 583301 585701 408049
60 प्लस 377979 317350 232373

फस्र्ट डोज प्रतिशत
18-44 97.1 प्रतिशत
45-59 101.4
60 प्लस 84.0 प्रतिशत

सेकेंड डोज का प्रतिशत
18-44 - 2 डोज - 54.5 प्रतिशत
45-59 - 2 डोज 70.0 प्रतिशत
60 प्लस - 2 डोज 61.1 प्रतिशत


वैक्सीनेशन के मामले में वाराणसी में बहुत तेजी के साथ स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों को फोन करके केंद्रों पर बुलाया जा रहा है, ताकि हम जल्द से जल्द पूरे शहरवासी को कोरोना से बचाव का टीका लग सके।
- डॉ संदीप चौधरी, सीएमओ

Posted By: Inextlive