प्रभु श्रीराम बाबा भैरवनाथ और बजरंगबली के भी दर्शन होंगे कई पूजा पंडालों में दुर्गा स्वरूप और राक्षस वध का लाइव शो भी होगा

वाराणसी (ब्यूरो)आदिशक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर से होगी, लेकिन कोलकाता की तरह बनारस के प्रमुख जगहों पर भव्य पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है। शिव की नगरी काशी में लोगों को कहीं वैष्णो धाम की गुफा, कहीं पशुपतिनाथ मंदिर तो कहीं भव्य श्रीराम मंदिर का दर्शन होगा। साथ ही बाबा भैरवनाथ और बजरंगबली के भी दर्शन होंगे। कई पूजा पंडालों में दुर्गा स्वरूप और राक्षस वध का लाइव शो भी होगा.

श्रीराम मंदिर की अनुकृति

धार्मिक आयोजन सेवा समिति लाल जी कुआं शिवपुर की ओर से अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर की अनुकृति तैयार की जा रही है, जो 90 फिट ऊंचा होगा। पंडाल को बनाने में कोलकता के 2 दर्जन से अधिक कारीगर पिछले 2 महीने से जुटे हैं। मंदिर के कुल 48 गुम्बज शोभा बढ़ाएंगे। पंडाल के आगे 10 फिट के श्रीराम भी अवतरित होते हुए दिखाई देंगे। पंडाल के अंदर 4 मिनट का लाइव शो होगा, जिसमें महिसासुर के आतंक को खत्म करने के लिए मां दुर्गा नौ देवी के रूप में अलौकिक दर्शन देगी.

शिव की नगरी में इस बार लोगों को श्रीराम भगवान के दर्शन होंगे। इसी को ध्यान में रखकर शिवपुर बाजार में अयोध्या के श्रीराम मंदिर की आकृति तैयार कराई जा रही है। पंडाल के अंदर 4 मिनट का लाइव शो भी होगा, जिसमें राक्षस महिसासुर का वध करने के लिए मां दुर्गा नौ देवी के रूप में अलौकिक दर्शन देगी.

-राजेश केशरी, अध्यक्ष, धार्मिक आयोजन सेवा समिति लाल जी कुआं शिवपुर

पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र

अर्दली बाजार का दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है। पांच साल के अंतराल पर एक बार फिर न्यू डी लाइट क्लब की ओर से माता वैष्णो रानी की भव्य गुफा का निर्माण कराया जा रहा है। जम्मू कटरा स्थित माता रानी के दरबार की की तर्ज पर यहां भी मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन के लिए भक्तों को बर्फ के बीच से होकर जाना पड़ेगा। पिंडी स्वरूप के दर्शन के उपरांत निकास मार्ग पर बाबा भैरवनाथ और बजरंग बलि के दर्शन होंगे। 5 अक्टूबर को दशमी के दिन विशाल भंडारे का आयोजन होगा.

सन 1978 से क्लब लगातार दुर्गा पूजा पारंपरिक तरीके से करता आ रहा है। पंडाल व अनुशासन के लिए भी क्लब प्रख्यात है। इस बार क्लब की ओर से माता वैष्णो रानी की भव्य गुफा का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल में आने वाले भक्तों को जम्मू जैसा अहसास होगा। निकास मार्ग पर बाबा भैरवनाथ और बजरंगबली के दर्शन होंगे।

-मनोज रावत, अध्यक्ष, न्यू डीलाइट क्लब

Posted By: Inextlive