युवाओं ने खास अंदाज में नए साल के पहले दिन को सेलिब्रेट किया घाट जंगल पहाड़ एकांत और टूरिस्ट प्लेसेस पर रही खचाखच भीड़

वाराणसी (ब्यूरो)साल 2022 की खट्टी-मीठी यादों को भुलाते हुए लोगों ने नए साल में सफलता के लिए नए संकल्प लिए। नए साल के पहले दिन को युवाओं ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। बनारस के यूथ्स दिनभर जश्न में डूब रहे। शहर के अधिकांश होटल, रेस्टोरेंट, राजदरी, देवदरी, नौगढ़, चकिया के जंगल, गंगा और रेत आदि में युवा जश्न मनाने पहुंचे। पार्टी, पतंगबाजी और डांस कर 2023 का स्वागत किया। हालांकि 2022 की शुरुआत कोविड की बंदिशों के बीच हुई थी। वहीं इस वर्ष कोई पाबंदी न होने से युवा दोस्तों के साथ जश्न मनाते दिखाई दिए। शहर की सड़कों पर लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। लोगों का कहना था कि साल 2023 दुनिया के लिए शानदार वर्ष साबित होगा।

छोड़ो कल की बातें

हैप्पी न्यू ईयर और वेलकम 2023 की गूंज हर जगह सुनी गई। 31 की रात में 12 बजने के साथ ही चारों तरफ लगभग एक घंटे तक आतिशबाजी होती रही। युवा पूरी रात नए साल का जश्न मनाते रहे। बीते दो साल में कोविड ने सबको घर में समेट दिया था। इस बार बंदिश नहीं होने के कारण लोग खुल कर एंजॉय करते दिखे। नए साल का काउंट डाउन शुरू होते ही युवाओं में जबरदस्त जोश देखा गया। सभी ने खुले दिल से न्यू ईयर का स्वागत किया और एक दूसरे को बधाईयां दी.

डांस और सेल्फी का दौर

साल 2022 की आखिरी यादों को संजोने के लिए बच्चे से लेकर युवक, युवतियां और जोड़े होटलों में पहुंचे और 2022 की आखिरी यादों को भी अपने मोबाइल में कैद किया। युवा रेस्टोरेंट्स और होटल में पहुंचकर गानों की धुन पर जमकर थिरके। साथ ही नए साल की एक दूसरे को बधाइयां भी दीं। दूसरी तरफ शहर के सिनेमा हॉल में भी भारी संख्या में लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने पहुंचे। जिसके कारण शहर के बाजार में काफी भीड़ दिखाई दी.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस

शहर में नए साल के आगाज को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया था। यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके लिए भीड़भाड़ वाले रूटों पर दिनभर जवान ट्रैफिक कंट्रोल करने में जुटे रहे। शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने पैनी नजर रखी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थान बाजार, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, महत्वपूर्ण संस्थान स्थानों की चेकिंग भी चली।

विदेशी टूरिस्ट्स की भीड़

इस साल पर्यटकों का जबरदस्त बूम बनारस में आया है। देश के कोने कोने से सैलानी आए है। कोरोना के बाद इस साल रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक बनारस नया साल मानाने आ रहे है। हाल के दो वर्षों से इस बार विदेशी सैलानियों की आवक अधिक रही। देसी सैलानियों के हुजूम की तो पूछिए ही मत। पिछले एक-दो हफ्तों से शहर के लगभग सभी होटल हाउस फुल हो गए थे। सुबह से देर शाम तक सैलानियों की आवाजाही बनी रही। होटल्स में डीजे नाइट्स और अलग अलग प्रोग्राम्स का आयोजन चलता रहा.

पतंगबाजी, पार्टी और फ्यूचर को लेकर कुछ फैसले भी लिए हैैं। उम्मीद और ऊर्जा के साथ आगे बढऩा है। पढ़ाई-लिखाई में हाल के वर्षों में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आशा है कि नए साल में कड़ी मेहनत के बदौलत लाखों स्टूडेंट्स के सपने भी साकार होंगे.

मोहित सिंह, स्टूडेंट

बनारस में नो डाउट स्टूडेंट्स टेक्नीकली फ्रेंडली और स्मार्ट हुए हैैं। फिर भी शिक्षा और खेल पर अभी और काम किया जाना शेष है। हॉकी, क्रिकेट, कुश्ती, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, बॉक्सिंग व अन्य स्पोर्ट पर ध्यान देने से दर्जनों नायाब हीरे मिल सकते हैैं। यह किसी जश्न से कम नहीं होगा.

कीर्ति भूषण सिंह, शिक्षाविद्

वर्ष 2023 सभी के लिए कल्याणकारी होगा। ऐसे सकारात्मक उम्मीद से फ्यूचर प्लानिंग पर फोकस होकर काम किया जाएगा। जश्न के साथ पढ़ाई-लिखाई से जुड़े लोगों को मंजिल को पाने के लिए प्लान पर होमवर्क करना चाहिए। नए साल में एक स्टूडेंट्स को भला और क्या चाहिए.

विकास आनंद, शोध छात्र, बीएचयू

गत दो साल कोविड की वजह से हमसभी को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। नए साल से हर फील्ड में बेहतरी की उम्मीद है। पढ़ाई, चिकित्सा, फैशन, माडलिंग, रेसलिंग समेत अन्य कंपटिशन में पर्याप्त समय मिलने से इस वर्ष युवा अपने सपने को पूरा कर सकेंगे।

राहुल चौरसिया, मॉडल

Posted By: Inextlive