VARANASI: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी बड़ोदरा से पांच लाख 70 हजार वोटों से जीतने के बाद बनारस संसदीय सीट से भी तीन लाख 71 हजार वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविन्द केजरीवाल को हराया है. थर्ड फाइटर कांग्रेस के अजय राय और फोर्थ प्लेस पर बसपा के विजय जायसवाल रहे. जबकि सपा समेत चुनाव मैदान में मौजूद 40 कैंडिडेट जमानत भी नहीं बचा सके.

 

लोकसभा सीटआगे : नाम/पार्टी/वोटपीछे : नाम/पार्टी/वोट
वाराणसीनरेन्द्र मोदी/बीजेपी
अरविन्द केजरीवाल/आप
   

 


बनारस में जश्न का माहौल
बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर जीत की खुशियां मना रहे हैं। मोदी मोदी के नारों से बनारस गूंज रहा है।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

वाराणसी लोकसभा सीट

देश भर की निगाहें इस सीट पर लगी हैं। बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी यहां से उम्मीदवार हैं। उन्हें आप के कैंडिडेट व दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस के अजय राय भी मैदान में हैं।

वाराणसी में मोदी की जीत: वीडियो देखें-
मोदी की जीत पर वाराणसी में जश्न: वीडियो देखें-
मोदी की जीत के लिए हिन्दू मुस्लिम हुए एक

नरेन्द्र मोदी की जीत के लिए बनारस में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल। सामाजिक संस्था विशाल भारत संस्थान में मोदी की जीत के लिए मुस्लिम महिलाओं ने एक ही परिसर में नमाज और हनुमान चालीसा के पाठ का किया आयोजन। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना स्थल पहडिय़ा मंडी के पास लक्ष्मी मंदिर में चढ़ाये कमल के 101 फूल।
मोदी की मॉं का इंटरव्यू  देखें - कहा दुआ रंग लाई

Posted By: Inextlive