स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमियों ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया. चीफ गेस्ट इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर के चौधरी ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है हमें स्वयं तथा अपने परिवार वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए.


वाराणसी (ब्यूरो)1 जून को शत-प्रतिशत मदतान हो इसके लिए चांदपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उद्यमियों ने संकल्प लिया और सभी से अपील भी की सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमियों ने मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। चीफ गेस्ट इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आर के चौधरी ने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य है हमें स्वयं तथा अपने परिवार वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। लोकतंत्र में मतदान के माध्यम से ही एक अच्छी सरकार का चुनाव संभव है। इस अवसर उद्योग उपायुक्त मोहन शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश कुमार चौधरी, द स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भाटिया, नीरज पारिख, हिमांशु, प्रशांत अग्रवाल, दिनेश जैन, ज्ञानेश्वर, उमाशंकर श्रीवास्तव, मनीष कटारिया, आलोक भंसाली, अजय जायसवाल, श्री राकेश गोयल, अंजनी सिंह समेत कई उद्यमी शामिल थे.

Posted By: Inextlive