जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम एस राजङ्क्षलगम ने सभी एआरओ व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन और निर्वाचन की अन्य तैयारियों को तत्काल पूरा कर लें.

वाराणसी (ब्यूरो)जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम एस राजङ्क्षलगम ने सभी एआरओ व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि नामांकन और निर्वाचन की अन्य तैयारियों को तत्काल पूरा कर लें।

शिथिलता बर्दाश्त नहीं

जिलाधिकारी रविवार को कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। कहा कि सभी अधिकारी सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नामांकन के साथ ही कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट आदि का कार्य अविलंब पूर्ण कर लिया जाए। स्ट्रांग रूम आदि से संबंधित मैप आदि तैयार करा लिया जाए।

तैयारियों पर की चर्चा

फार्म 12 डी के वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि शत-प्रतिशत फार्म वितरित हो जाए। बैठक में वीडियोग्राफी टीम, वीडियो सर्विलांस टीमों को प्रशिक्षण, कैश, लिकर आदि की बरामदगी, एफएसटी, एसएसटी टीमों द्वारा जब्ती आदि की कार्रवाई, निर्वाचन सामग्री की तैयारी, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की व्यवस्था, मतगणना की तैयारी, माडल व ङ्क्षपक बूथों को चिह्नित कर वहां की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं, मतदान कार्मिकों की ट्रेङ्क्षनग, निर्वाचन के ²ष्टिगत आवश्यक दवाइयों, एंबुलेंस की व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि मतगणना, ईवीएम रिसीङ्क्षवग की फीङ्क्षडग आदि निर्वाचन संबंधी आवश्यक प्रक्रियाओं का डेमो भी करा लिया जाए।

Posted By: Inextlive