रात को उनके छोटे भाई किसी कार्य से घर के पीछे वाले कमरे में गए तो अंधेरा था. लाइट जलाया तो आलोक कुमार पंखे के चुल्ले से रस्सी के सहारे लटक रहे थे.

वाराणसी (ब्यूरो) गाजीपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने रविवार की रात अतरौलिया थाना के बूढऩपुर बाजार स्थित घर के पीछे बने आवास में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आलोक सिंह करीब दो वर्ष पूर्व ब्रेनट्यूमर से ग्रसित पत्नी के निधन से अवसादग्रस्त थे। सरयू नदी स्थित कम्हरिया घाट पर सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

रस्सी से लटके थे

वर्ष 2003 बैच के पीसीएस अधिकारी आलोक कुमार सिंह पखवाड़े भर पहले अवकाश लेकर घर आए थे। रविवार की सुबह ही घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। रात को उनके छोटे भाई किसी कार्य से घर के पीछे वाले कमरे में गए तो अंधेरा था। लाइट जलाया तो आलोक कुमार पंखे के चुल्ले से रस्सी के सहारे लटक रहे थे।

उनकी चीख-पुकार सुन आसपास के लोग पहुंचे और उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी सांस थम चुकी थी। सेवानिवृत्त प्रवक्ता आनंद शंकर सिंह की चार संतानों के दो भाइयों में आलोक सिंह बड़े थे। दो बड़ी बहनें भी हैं। पत्नी के निधन ने उन्हें अंदर तक तोड़कर रख दिया था। ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित पत्नी का आलोक ने दो बार दिल्ली में आपरेशन कराया था.

Posted By: Inextlive