सोनभद्र के म्योरपुर रेंज क्षेत्र के कटौंधी बीट के आश्रम मोड़ दुद्धी मार्ग के किनारे वाले वन क्षेत्र में आग लगने से भारी संख्या में पौधे व बांस की कोठियां धू-धू कर जल रही हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)सोनभद्र के म्योरपुर रेंज क्षेत्र के कटौंधी बीट के आश्रम मोड़ दुद्धी मार्ग के किनारे वाले वन क्षेत्र में आग लगने से भारी संख्या में पौधे व बांस की कोठियां धू-धू कर जल रही हैं। आग के सामने वनकर्मी बेबस व लाचार वाली स्थिति में वृक्षों की टहनियों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

रेंज क्षेत्र के वन कटान से कराह रहे हैं। वहीं आग लगने से नन्हे पौधे बुरी तरह झुलस रहे हैं। वन विभाग आग बुझाने में विफल है। डालियों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि आग बुझाने में अग्निशमन विभाग की मदद ली जानी चाहिए। प्रति वर्ष पौध रोपण के बड़े बड़े लक्ष्य पूरे किए जाते है जो गर्मी में आग की भेंट चढ़ जा रहे हैं। सिर्फ पौध रोपण कर बगैर संरक्षण वनों को सघन बनाने का प्रयास दिखावा साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग आग रोकने में रुचि इस लिए नही लेता कि कटान व न रोपे गए पौधों को छिपाने का यह अच्छा साधन है। आग से पौधे, जड़ी बूटियां, पक्षियों सहित वन जंतु नष्ट हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसानों के पराली जलाने पर प्रतिबंध व जुर्माने का सरकार ने प्रविधान कर रखा है। वहीं वनकर्मी जो वनों की सुरक्षा के लिए नियु1त हैं, वनों के जलने पर इन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती। साथ ही आग से बचाव के पुख्ता प्रबंध क्यों नहीं किए जाते हैं। दारोगा अनिल कुमार ने बताया कि रेंज क्षेत्र के गडिय़ा जंगल में भी आग लगी है। अधिकांश वनकर्मी वहां आग से जूझ रहे हैं। कुछ कर्मी कटौंधी जंगल में भी आग बुझाने में जुटे हैं। धूप व हवा के कारण समस्या हो रही है।

Posted By: Inextlive