क्षेत्रीय लोगों का कहना था की सुबह के समय पाइप फट गई थी. सड़क के नीचे गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की पाइप लाइन गई है. यह पाइप सीधे दीनापुर एसटीपी प्लांट में जाकर मिली है. इससे शहर का दूषित जल एसटीपी में जाता है तो वहां शोधन के बाद गंगा में गिरता है. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लीकेज की समस्या पिछले कई महीनों से थी.

वाराणसी (ब्यूरो)दैनिक जागरण आईनेक्स्टनगर निगम एरिया में पिछले तीन महीने में आधा दर्जन से अधिक सड़कें धंस चुकी हैं। कारण है सड़क के नीचे स्थित पाइप लाइनों में लीकेज होना, लेकिन इसके बाद भी संबंधित विभाग सतर्क नहीं हो रहे हैं। बुधवार को भी खालिसपुर कोनिया घाट पुलिया के पास प्रदूषण नियंत्रण इकाई की पाइप लाइन फटने से सड़क धंस गई। देखते ही देखते पूरा एरिया जलमग्न हो गया। पानी भरने से कई स्कूली बच्चे चोटिल हो गए और कई वाहनों के पहिए गड्ढे में फंस जाने से भारी फजीहत झेलनी पड़ी.

सुबह ही फटी थी पाइप

क्षेत्रीय लोगों का कहना था की सुबह के समय पाइप फट गई थी। सड़क के नीचे गंगा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की पाइप लाइन गई है। यह पाइप सीधे दीनापुर एसटीपी प्लांट में जाकर मिली है। इससे शहर का दूषित जल एसटीपी में जाता है तो वहां शोधन के बाद गंगा में गिरता है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि लीकेज की समस्या पिछले कई महीनों से थी। ध्यान नहीं देने के कारण धीरे-धीरे पाइप से पानी निकलता रहा और देखते ही देखते अचानक बुधवार को सड़क धंस गई। इसके चलते बड़ा गडढा हो गया और सुबह-सुबह स्कूली वाहन फंस गए। कई बच्चे चोटिल होते-होते बचे। यही हाल लोडेड वाहनों का था बीच में पहिया फंस जाने की वजह से कई वाहन पलट गए.

दिन भर लगा रहा जाम

सड़क पर दूषित पानी भरने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। लोग संभलकर आ जा रहे थे। थोड़ा सा भी चूकने पर वाहन का पहिया सीधे गडढे में चला जा रहा था। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से पाइप लाइन की मरम्मत के लिए प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों से कहा जा रहा था, लेकिन वे ध्यान नहीं दे रहे थे, जिससे बुधवार को इलाके में बड़ी समस्या खड़ी हो गई.

धंसी हैं आधा दर्जन सड़कें

इसके पहले भी शहर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सड़कें धंस चुकी हैं। अभी हाल ही में सिगरा पर सड़क धंसने की वजह से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी। इसके बाद कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, सोनिया, अर्दली बाजार में सड़कों के नीचे बिछायी गयी पाइप लाइन फट चुकी है। इसके बाद भी न तो नगर निगम चेत रहा है न ही गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई.

कई एरियाज हैं डेंजरस

सड़क धंसने की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं। इसे देखते हुए जलकल विभाग ने कुछ एरिया चिह्नित किए हैं जहां हमेशा पाइप लिकेज की समस्या बनी रहती है। इसके चलते कभी भी सड़कें धंस सकती हैं। इनमें सुंदरपुर, चितईपुर, नेवादा, सामने घाट का एरिया शामिल है। जलकल के अधिकारियों का कहना है कि जहां-जहां से अंदर से पाइप गयी है वहां पर सड़क धंसने का खतरा बना रहता है.

पिछले कई महीनों से समस्या बनी हुई है। कई बार विभाग के अधिकारियों से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आज स्थिति विकराल हो गयी है.

दीपक, कोनिया

गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई ने पाइप बिछा रखी है। इसी पाइप से शहर का दूषित जल शोधन के लिए जाता है। इसके बाद भी लापरवाही बरती गई.

पप्पू यादव, कोनिया घाट

सुबह से कई लोग घायल हो चुके हैं। कई वाहन पलट गए हैं। इसके बाद भी विभाग की तरफ से कोई अधिकारी देखने तक नहीं आया.

बहादुर, कोनिया घाट

बुधवार की रात से काम शुरू कर दिया गया है। काम पूरा करने में दो दिन का समय लगेगा। अधिक से अधिक कर्मचारी को लगाकर कार्य कराया जा रहा है।

विकेश कुमार, जेई, उप्र जल निगम नगरीय

Posted By: Inextlive