लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में प्रधान पति श्याम अचल राजभर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है. उधर शाम को ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल भी कोतवाली पहुंचा.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ के सगड़ी तहसील के भुवना बुजुर्ग गांव में कूड़ा निस्तारण केंद्र मार्ग की पैमाइश करने गए लेखपाल रघुवंश सिंह की प्रधान पति और उसके समर्थकों ने शुक्रवार को नापी के दौरान लाठी और राड से पिटाई कर दी। इस दौरान सरकारी कार्य में व्यवधान किया तथा सर्किल के नक्शे को फाड़ दिया। लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में प्रधान पति श्याम अचल राजभर सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। उधर, शाम को ग्राम प्रधानों का प्रतिनिधिमंडल भी कोतवाली पहुंचा।

सगड़ी तहसील के ग्राम भुवनाबुजुर्ग की प्रधान रीना देवी ने चार अप्रैल 2024 को उपजिलाधिकारी सगड़ी को प्रार्थना पत्र देकर अमरेश राय उर्फ अंशु आदि पर आरोप मढ़ा कि बिना सीमांकन के जेसीबी से मिट्टी की अत्यधिक मात्रा में खोदाई कर दी है। एसडीएम नरेंद्र कुमार गौड़ ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को स्वयं जाकर नियमानुसार समाधान करने का निर्देश चार अप्रैल को दिया गया था। लेखपाल रघुवंश सिंह के आरोप के मुताबिक इसी का सीमांकन शुक्रवार को किया जा रहा था। आरोप है कि पैमाइश के दौरान विवाद होने लगा। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और लोहे की पाइप, लाठी, डंडा, आदि से लेखपाल की पिटाई कर दी गई। खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में लेखपाल कोतवाली पहुंच गए। उप जिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गौड़ भी कोतवाली पर आ गए। लेखपाल की तहरीर पर प्रधान पति श्यामाचल राजभर, अनिल राजभर, अभय राजभर, जितेंद्र राजभर और रविंद्र राम के विरुद्ध सरकारी कार्य में व्यवधान करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

---------

प्रधान संघ ने एसडीएम को सौंपा पत्रक, न्याय का आश्वासन

- प्रधान संघ ने एतराज दर्ज कराते हुए उपजिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने कहा कि मामले की नायब तहसीलदार से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम को पत्र देने वालों में प्रधान दीपक यादव, मनोज चौरसिया, सरवन सिंह, विजय चौहान, प्रदीप तिवारी सहित तमाम लोग रहे.

Posted By: Inextlive