आतिशबाजी करने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ था. इसे गंभीरता से लेते हुए एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने मामले की जांच चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा को सौंपी थी


वाराणसी (ब्यूरो)श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के सामने आतिशबाजी करने वाले तीन युवकों का पुलिस ने पकड़ लिया। शांतिभंग की आशंका में उनका चालान कर दिया। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। बीते दिनों श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के चार नंबर गेट के सामने सड़क पर रात में आतिशबाजी करने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ था। इसे गंभीरता से लेते हुए एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने मामले की जांच चौक थाना प्रभारी विमल मिश्रा को सौंपी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चेतगंज के रामकटोरा के रहने वाले प्रबल विश्वकर्मा ने अपने जन्मदिन पर साथियों के साथ सड़क पर आतिशबाजी की थी। इसका वीडियो ही इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। वीडियो के आधार पर प्रबल, चौक निवासी आशुतोष और कज्जाकपुरा निवासी नरेंद्र का चालान किया गया है।

Posted By: Inextlive