जीयनपुर कोतवाली के हरखोरी गांव में वृद्ध महिला का निधन हो गया था. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ग्राम प्रधान दयाराम यादव रिखदेव मुरली राजेश अच्छेलाल रामनयन गुड्डू और सुरेश सभी ग्राम प्रधान की अर्टिगा कार से दोहरीघाट गए थे.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ में प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर जीयनपुर कोतवाली के धनछुला गांव के समीप चन्नाराम कालिका मंदिर के सामने रविवार की शाम दोहरीघाट मु1ितधाम से वृद्ध महिला का अंतिम संस्कार कर घर लौट रहे अर्टिगा कार सवार की ट्रेलर से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार राजगीर की मौत हो गई। जबकि प्रधान समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। चिकित्सक ने तीन की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

जीयनपुर कोतवाली के हरखोरी गांव में वृद्ध महिला का निधन हो गया था। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ग्राम प्रधान दयाराम यादव, रिखदेव, मुरली, राजेश, अच्छेलाल, रामनयन, गुड्डू और सुरेश सभी ग्राम प्रधान की अर्टिगा कार से दोहरीघाट गए थे। अंतिम संस्कार कर सभी अर्टिगा कर से घर लौट रहे थे कि धनछुला गांव के समीप चन्नाराम कालिका मंदिर के पास जिला मुख्यालय की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। कार कई बार पलटी खाकर सड़क के किनारे पलट गई। लोगों ने कार में दबे लोगों को बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां सभी की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। आपातकालीन कक्ष में तैनात डा। राघवेंद्र सिंह ने रामनयन को मृत घोषित कर दिया। दयाराम अच्छे लाल और सुरेश की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मृतक रामनयन राजगीर का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

Posted By: Inextlive