समाज एकजुट होगा तभी मजबूत होगा. समाज के हर तबके तक लोग जाएं और उनकी समस्याओं को सुने और दूर करें. इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को लगा लगाकर होली की बधाई दी


वाराणसी (ब्यूरो)गुलाब की पंखुडिय़ां और ठंडई की लुत्फ के साथ अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रविन्द्र जायसवाल के समक्ष सभी पदाधिकारियों ने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए संकल्प लिया कहा कि वोटिंग के दिन पहले मतदान करेंगे इसके बाद कोई अन्य काम करेंगे। रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि ने कहा कि एकजुटता बहुत ही जरूरी है। यहीं संगठन को आगे ले जाने का कार्य करता है। इसमें सभी को सहयोग भी करना चाहिए। इस अवसर पर अखिल भारतीय मध्यदेशी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया ने कहा कि सबसे पहले लोग वोट डालेेंगे। इसके लिए समाज के लोगों को अवेयर किया जा रहा है। कहा कि समाज एकजुट होगा तभी मजबूत होगा। समाज के हर तबके तक लोग जाएं और उनकी समस्याओं को सुने और दूर करें। इस अवसर पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को लगा लगाकर होली की बधाई दी। इस अवसर पर गोपाल जी (ए.जी.आर.), दिलीप मद्धेशिया (डायरेक्टर, नन्दनी ग्रुप) अशोक कुमार तिवारी (महापौर, वाराणसी) अजय गुप्ता, सुमीत मद्धेशिया, राजेन्द्र मद्धेशिया, गोपाल, रोशन गुप्ता, राजकुमार मद्धेशिया, अश्वनी मद्धेशिया मौजूद थे.

Posted By: Inextlive