तेज हवा व गरज-चमक के साथ शुक्रवार शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मीरजापुर और सोनभद्र में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

वाराणसी (ब्यूरो) मीरजापुर/सोनभद्र: तेज हवा व गरज-चमक के साथ शुक्रवार शाम हुई बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मीरजापुर और सोनभद्र में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

मीरजापुर के ड्रमंडगंज क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव में 65 वर्षीय किसान चूड़़ामणि चतुर्वेदी घर से कुछ दूर अपनी भैंस चरा रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वह बगीचे में आम के पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए। तभी वज्रपात हुआ और वह चपेट में आ गए। इसी क्षेत्र के बबुरा खुर्द गांव के मोहम्मद गरीब की 38 वर्षीया पत्नी फातिमा भी खेत में गेहूं काटते समय वज्रपात की चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। इसी तरह सोनभद्र के रायपुर क्षेत्र के सोहदवल गांव निवासी जीरा देवी भी शाम करीब पांच बजे खेत में गेहूं की फसल काट रही थीं। इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गईं। झुलसी जीरा देवी को स्वजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Posted By: Inextlive