दोनों पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विवाद की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई जिससे बड़ी घटना टल गई. पुलिस ने घटना में प्रयु1त हथियारों की बरामदगी करते हुए दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

वाराणसी (ब्यूरो)आजमगढ़ में घर के सामने से मोटरसाइकिल ले जाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच उपजे विवाद को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की धारा में कार्रवाई की लेकिन दोनों पक्षों में सुलग रही बदले की आग ने रविवार को बड़ा रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई जिससे बड़ी घटना टल गई। पुलिस ने घटना में प्रयु1त हथियारों की बरामदगी करते हुए दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

जहानागंज क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में कुछ दिनों पूर्व चौहान बस्ती का एक युवक बाइक लेकर राजपूत बस्ती से गुजर रहा था। उस दौरान राजपूत बस्ती के एक युवक ने इसका विरोध किया और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बदले की आग सुलग रही थी। रविवार को दिन में राजपूत बस्ती के मनीष सिंह गांव में किराने की दुकान पर उधार लिए गए सामान का भुगतान करने गया था उसी दौरान दूसरे पक्ष का भी युवक कोई सामान खरीदने दुकान पर पहुंचा। दोनों पक्ष वहीं आपस में भिड़ गए। इस बात की जानकारी पाकर दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच कर आपस में भिड़ गए। मौके पर जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केके गुप्ता तत्काल मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल भेजवाया। घटनास्थल पर मिले लाठी डंडे और धारदार हथियारों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक पक्ष के आलोक सिंह, हरिवंश उर्फ मुन्ना सिंह, मनीष सिंह एवं रजत सिंह तथा दूसरे पक्ष के नितिन चौहान, हरिनाथ उर्फ रामवृक्ष कश्यप, विनोद कश्यप तथा सरेख चौहान शामिल हैं।

Posted By: Inextlive